पाक में शादी से इंकार करने पर लड़की की नाक काटी
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक व्यक्ति ने उससे शादी करने से इंकार करने पर 19 साल की एक लड़की की कथित रुप से नाक काट दी.प्रांतीय राजधानी लाहौर से 350 किलोमीटर दूर बहावलनगर जिले के रहने वाले बशीर अहमद ने पुलिस को आज बताया कि उनके गांव का एक किसान नदीम उनकी बेटी […]
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक व्यक्ति ने उससे शादी करने से इंकार करने पर 19 साल की एक लड़की की कथित रुप से नाक काट दी.प्रांतीय राजधानी लाहौर से 350 किलोमीटर दूर बहावलनगर जिले के रहने वाले बशीर अहमद ने पुलिस को आज बताया कि उनके गांव का एक किसान नदीम उनकी बेटी से शादी करना चाहता था.बशीर ने कहा, ‘‘शादी से इंकार करने पर, नदीम और उसके पिता तथा दो अन्य ने कल मेरे घर में घुसकर मुझे, मेरी पत्नी और बेटी को यातनाएं दीं.’’ बशीर ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरी बेटी की नाक काट दी और कहा कि अब वह आजीवन अविवाहित रहेगी.’’ इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.