पाकिस्तान में पिछले महीने के आतंकी हमलों में 91 लोग मारे गए
पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और आसपास के कबायली इलाकों में पिछले महीने हुए आतंकी हमलों में 91 लोग मारे गए.‘एधी’ बचाव सेवा द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा और संघीय प्रशासित कबायली क्षेत्र (फाटा) में दो आत्मघाती विस्फोटों सहित 65 हमले किए गए.इन हमलों में 91 लोग मारे गए […]
पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और आसपास के कबायली इलाकों में पिछले महीने हुए आतंकी हमलों में 91 लोग मारे गए.‘एधी’ बचाव सेवा द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा और संघीय प्रशासित कबायली क्षेत्र (फाटा) में दो आत्मघाती विस्फोटों सहित 65 हमले किए गए.इन हमलों में 91 लोग मारे गए और 225 अन्य घायल हो गए. इस आंकड़े में वजीरिस्तान कबायली इलाके में हुई मौतों को शामिल नहीं किया गया. यह इलाका तालिबान और अलकायदा की सुरक्षित पनाहगाह माना जाता है.