9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: अखबार से नहीं फैलता है वायरस, चीन में 90% संक्रमित स्वस्थ, इटली में एक दिन में 602 मरे, 35 देशों में लॉकडाउन

दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच चीन से एक राहत भरी खबर आयी है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, चीन में करीब 89% संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से छूट चुके हैं.

नयी दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच चीन से एक राहत भरी खबर आयी है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, चीन में करीब 89% संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से छूट चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में प्रकोप की शुरुआत के बाद से देश में दर्ज किये गये 81,093 मामलों में से 72,703 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि इस समय अस्पतालों में केवल 5,120 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.

इस बीच चीन में कोरोना वायरस के कोई घरेलू मामले सामने नहीं आ रहे हैं. पिछले हफ्ते लगातार तीन दिनों तक चीन में कोरोना वायरस के कोई नये मामले सामने नहीं आने के बाद चौथे दिन एक मामला सामने आया था. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि चीन ने कोरोना वायरस के नये घरेलू मामलों की सूचना नहीं है. चीन फिलहाल देश-विदेश से आने वाले लोगों को कड़ाई से रोकने की कोशिश कर रहा है.

इटली में मरनेवालों की संख्या 5 हजार के पार

इटली में रविवार को 651 लोगों की मौत हुई और मरनेवालों का आंकड़ा 5,476 पर पहुंच गया. वहीं स्पेन में मरने वालों की संख्या 1,800 को पार कर गयी है. यूरोप में डेढ़ लाख लोग संक्रमित हैं. ईरान में मरने वालों की संख्या 1,685 हो गयी है. दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में अभी तक 3,460 लोग संक्रमित हुए हैं और 36 की जान गयी है.

न्यूजीलैंड में कोरोना के केस में दोगुनी वृद्धि

न्यूजीलैंड में पिछले 48 घंटे में कोरोना के केस में दोगुनी वृद्धि हुई है. इसके बाद सरकार ने वहां लॉकडाउन की घोषणा की है. स्कूल, व्यवसायों और सामुदायिक सेवाओं में लगे लोगों को तैयारियों के लिए एक दिन का समय दिया गया है. यहां कोरोना के मामलों की संख्या 102 से ज्यादा हो गयी है. इससे पहले, कोरोना के खौफ के चलते दुनियाभर के 35 देशों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. इसके चलते रविवार को एक अरब से अधिक लोग अपने घरों में ही कैद रहे. वायरस से बचने के लिए देश यात्रा प्रतिबंधों और सीमाओं को सील करने जैसे कई सख्त उपाय कर रहे हैं. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने संकेत दे दिया है कि आगे और कठिन समय आने वाला है.

एक दिन में अफ्रीका में 1600 से अधिक की मौत

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि अफ्रीका के चार देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4,330 मामले सामने आये और 119 लोगों की मौत हुई है.

पिछले पांच दिनों में चीन में कोरोना का एक मरीज पाया गया, वुहान के लोग निर्देशों का कड़ाई से कर रहे पालन

पीलीभीत के डीएम ने उड़ायी पीएम की अपील की धज्जियां, जनता कर्फ्यू के दौरान जुटायी भीड़ : रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी अभिषेक दीक्षित अलग अंदाज में नजर आये. हाथ में घंटी लिए डीएम और शंख बजाते हुए एसपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. डीएम और एसपी के पीछे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग चलते हुए दिख रहे हैं. इनमें से कई लोग तो ऐसे भी हैं, जो बिना मास्क ही उनके साथ चल रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की थी.

भारत और पड़ोसी देशों में स्थिति

देश केस मौत

भारत 433 07

पाकिस्तान 873 06

बांग्लादेश 33 03

श्रीलंका 92 00

नेपाल 02 00

भूटान 02 00

कोरोना से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामले मौतें

इटली 63,928 6,078

चीन 81,093 3,270

ईरान 23,049 1,812

स्पेन 33,089 2,206

अमेरिका 40,855 483

फ्रांस 16,689 674

देश मामले मौतें

यूके 5,837 335

नीदरलैंड 4,749 213

जापान 1,10 141

जर्मनी 28,798 116

बेल्जियम 3,743 88

द कोरिया 8,961 111

पाकिस्तान में सिंध प्रांत के मंत्री भी संक्रमित, इस्लामाबाद समेत कई प्रांतों में की सेना की तैनाती

रूस ने इटली भेजे विशेषज्ञ डॉक्टर और उपकरण, आठ मेडिकल ब्रिगेड और सौ अन्य कर्मी भी भेजे

जर्मनी और स्विट्जरलैंड फ्रांस के कोरोना पीड़ित मरीजों का करेंगे इलाज

दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में 3,460 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, 36 मौतें, आधी मौतें इंडोनेशिया में

सऊदी अरब में एक दिन में 119 नये मामले सामने आये, सभी उड़ानें रद्द

प्रधानमंत्री जॉनसन की चेतावनी- ब्रिटेन में हो सकते हैं इटली जैसे हालात, सरकार के निर्देशों को मानने की अपील

स्पेन के पीएम ने की आपातकाल बढ़ाने की मांग, 11 अप्रैल तक हो सकती है इमर्जेंसी

फ्रांस में एक डॉक्टर की कोरोना से मौत, 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, अबतक 600 से अधिक की मौत

न्यूयॉर्क के मेयर की चिंता, 10 दिन में खत्म हो जायेंगे वेंटीलेटर, खराब होगी स्थिति

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित इटली में सभी कारखाने बंद, लोगों से घर पर रहने की अपील का नहीं हो रहा असर

भारत : 23 राज्यों में फैला संक्रमण, अब तक 468 मामले

जम्मू-कश्मीर 04

दिल्ली 29

हिमाचल 02

लद्दाख 13

उत्तराखंड 03

उत्तर प्रदेश 31

बिहार 03

प बंगाल 07

मध्य प्रदेश 06

छत्तीसगढ़ 01

ओड़िशा 02

तेलंगाना 32

आंध्र प्रदेश 07

तमिलनाडु 09

पुडुचेरी 01

केरल 67

कर्नाटक 33

महाराष्ट्र 74

गुजरात 29

राजस्थान 28

हरियाणा 26

पंजाब 21

चंडीगढ़ 06

दो महीने में 580 से बढ़ कर 3 लाख से पार हुई संक्रमितों की संख्या

विश्व

194 देश

3,60,824 लोग संक्रमित

15,495 लोगों की मौत

1,00,657 हुए ठीक

भारत

23 राज्य

467 कंफर्म केस

09 लोगों की मौत

24 लोग हुए ठीक

दो महीने पहले थी 17 मौतें, अब 14,667 लोगों की मौत

बेल्जियम में आठ हफ्ते का होगा लॉकडाउन पीरियड

बेल्जियम की स्वास्थ्य मंत्री मैगी डी ब्लॉक ने कहा कि कोरोना के चलते देश में हुआ लॉकडाउन आठ हफ्ते और चल सकता है. बेल्जियम में 17 मार्च से लॉकडाउन है और सिर्फ लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए ही निकलने की छूट प्रदान की गयी है. स्कूल बंद हैं और निजी कंपनियों के कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं.

मलयेशिया ने घूमने-फिरने पर भी लगायी रोक

मलेशिया ने देश में घूमने-फिरने पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए सेना को तैनात किया. इराक में भी रविवार से पूरे देश में 28 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी. शनिवार से जॉर्डन में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया. ओमान ने लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही करेंसी एक्सचेंज स्टोर्स को भी बंद करने का आदेश दिया है.

अखबार से नहीं फैलता है वायरस

कोरोना से मुकाबले के लिए एहतियात बरतना जारी रखना होगा, पर इस एहतियात के दायरे में अखबार, करेंसी, दूध या ब्रेड के पैकेट जैसी चीजें नहीं आती हैं. इनमें से किसी से भी कोरोना का वायरस नहीं फैलता है. इसका वायरस केवल ऐसे लोगों के संपर्क में आने से फैलता है, जो इससे संक्रमित हैं. बस, सावधानी बरतें और सतर्क रहें.

फेक न्यूज

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी की है. वायरल ऑडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है कि यह एक महत्वपूर्ण संदेश है इसमें कहा जा रहा है कि भारत में एक विचित्र समस्या है. इस संदेश में अपील के साथ कहा जा रहा है कि हर कोई जिसे कोरोनो वायरस का संक्रमण है या इसके बारे में कोई संदेह है, उसे परीक्षण नहीं करवाना चाहिए.

दावा : जिसे कोरोनो वायरस का संक्रमण है या संदेह है, उसे परीक्षण नहीं करवाना चाहिए

सच : करीब 3:49 मिनट के इस ऑडियो क्लिप में शुरुआत होते ही एक ग्राफिक प्लेट आती है जिसमें डॉ देवी शेट्टी की फोटो लगी होती है. क्लिपिंग में सुनाई दे रही आवाज को डॉ देवी शेट्टी की बताया जाता है. पड़ताल करने पर पता चला कि क्लिपिंग फेक है. आवाज डॉ देवी शेट्टी की नहीं, बल्कि किसी और की है. ग्राफिक में जिस चैनल का नाम लगा है, इस नाम का चैनल कहीं है ही नहीं. वास्तव में कोरोना से निबटने में सावधानी ही बचाव है. किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और जांच करवानी चाहिए.

बांग्लादेश दक्षेस आपात कोष को देगा 11 करोड़

बांग्लादेश ने दक्षिण एशिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए दक्षेस कोरोना आपात कोष में 1.5 मिलियन डॉलर (करीब 11.34 करोड़ रुपये) के योगदान का एलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिनों इस आपात कोष की स्थापना का प्रस्ताव करते हुए भारत की तरफ से प्रारंभिक तौर पर 10 मिलियन डॉलर (करीब 75 करोड़ रुपये) की मदद की पेशकश की थी. बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने बताया कि राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है और इसके बारे में भारत को बता दिया गया है.

100 करोड़ से ज्यादा जमा हुए अबतक

भारत 75.00 करोड़ रुपये

बांग्लादेश 11.34 करोड़ रुपये

नेपाल 7.56 करोड़ रुपये

अफगानिस्तान 7.56 करोड़ रुपये

मालदीव 1.52 करोड़ रुपये

भूटान 76.39 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें