इटली के प्रधानमंत्री एनरिको लेट्टा का इस्तीफा
रोम : इटली के प्रधानमंत्री एनरिको लेट्टा ने वाम-दक्षिणपंथी गंठबंधन के प्रमुख पद से 10 माह बाद शनिवार को इस्तीफा दे दिया. समाचार एजेंसी एएनएसए के मुताबिक, राष्ट्रपति गिओरिगओ नैपोलिटानो को इस्तीफा सौंपने से पहले लेट्टा ने उनकी मदद करनेवाले लोगों को धन्यवाद दिया. नैपोलिटानो अब नयी सरकार के गठन के लिए आदेश दे सकते […]
रोम : इटली के प्रधानमंत्री एनरिको लेट्टा ने वाम-दक्षिणपंथी गंठबंधन के प्रमुख पद से 10 माह बाद शनिवार को इस्तीफा दे दिया. समाचार एजेंसी एएनएसए के मुताबिक, राष्ट्रपति गिओरिगओ नैपोलिटानो को इस्तीफा सौंपने से पहले लेट्टा ने उनकी मदद करनेवाले लोगों को धन्यवाद दिया.
नैपोलिटानो अब नयी सरकार के गठन के लिए आदेश दे सकते हैं. लेट्टा की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता व फ्लोरेंस के मेयर मैट्टेओ रेनजी के नेतृत्व में अगली सरकार बन सकती है.