ब्रिटेन के जिहादियों की वापसी के बाद आतंकी अलर्ट जारी
लंदन : युद्धग्रस्त सीरिया में लड़ने गए ब्रिटेन के करीब 250 जिहादी वापस लौट आए हैं, जिससे यहां आतंकी अलर्ट जारी कर दिया गया है क्योंकि संदेह है कि वे ब्रिटेन में भी हमला कर सकते हैं. यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई है. द संडे टाइम्स ने खबर दी है कि वरिष्ठ […]
लंदन : युद्धग्रस्त सीरिया में लड़ने गए ब्रिटेन के करीब 250 जिहादी वापस लौट आए हैं, जिससे यहां आतंकी अलर्ट जारी कर दिया गया है क्योंकि संदेह है कि वे ब्रिटेन में भी हमला कर सकते हैं. यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई है.
द संडे टाइम्स ने खबर दी है कि वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि करीब 250 ‘‘चरमपंथी पर्यटक’’ घर लौट आए हैं और सुरक्षा एजेंसियां उन पर निगरानी रख रही हैं. यह आंकड़ा जितना सोचा गया था, उससे पांच गुना ज्यादा है और इसमें कई ‘अनुभवी’ शामिल हैं जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान में लड़ चुके हैं. उन पर ब्रिटेन में हमला करने या इसके लिए दूसरों को उकसाने का संदेह है, जिससे देश में आतंकी अलर्ट जारी किया गया है.
एमआई 5 और पुलिस ने जिहादियों के कथित गंभीर षड्यंत्र को पकड़ा है जो युद्धग्रस्त इलाकों से लौट रहे हैं. बताया जाता है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाके संभवत: लंदन में मुंबई की तरह हमला करने की योजना बना रहे थे.