84 साल की महिला के पेट में 44 साल का बच्चा!

ब्राजील : सामान्य महिला का गर्भकाल नौ महीने का होता है. कई बार ये कम भी हो सकता है और एक-दो दिन आगे भी. लेकिन, ब्राजील में 84 वर्ष की महिला के गर्भ में 44 साल स्टोन बेबी है. कुछ दिन पहले डॉक्टरों ने इस महिला का एक्स-रे किया. इसके बाद पता चला कि महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 10:38 AM

ब्राजील : सामान्य महिला का गर्भकाल नौ महीने का होता है. कई बार ये कम भी हो सकता है और एक-दो दिन आगे भी. लेकिन, ब्राजील में 84 वर्ष की महिला के गर्भ में 44 साल स्टोन बेबी है.

कुछ दिन पहले डॉक्टरों ने इस महिला का एक्स-रे किया. इसके बाद पता चला कि महिला के गर्भ में अविकसित मृत भ्रूण है. दरअसल, यह महिला 40 साल पहले गर्भवती हुई थी, उस दौरान ली गयी दवाओं की वजह से बच्चा गर्भ में मर गया था. इसके कारण इस महिला के पेट में तेज दर्द हुआ करता था. इसका इलाज करने महिला टोकांटिस स्टेट के नैतिविदाद अस्पताल गयी थी.

जब इस महिला का एक्स-रे किया गया, तो उन्हें इस महिला के पेट में 20 से 28 हफ्ते का स्टोन बेबी मिला. जिसके बाद उसे पोर्टो नेकिनोल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. महिला ने डॉक्टरों को बताया कि वह करीब 44 साल पहले गर्भवती हुई थी. महिला ने बताया कि उसने ऐसी ही शिकायत पहले भी की थी, लेकिन गांव में कोई अच्छा अस्पताल न होने की वजह से बीमारी का पता नहीं चल सका. वहां उसे दवा दे दी जाती थी जिसके बाद उसे कुछ राहत हो जाती थी.

डेली मेल के अनुसार, जब महिला का एक्स-रे किया गया, तो उन्हें स्टोन बेबी का पता चला. बच्चे का चेहरा साफ समझ आ रहा था. हालांकि, डॉक्टर अभी इसे सर्जरी से बाहर निकालने पर विचार कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि ये आश्चर्यचकित करने वाला है.

Next Article

Exit mobile version