10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण कोरिया : सभागार की छत ढहने से 10 की मौत

सोल : दक्षिण कोरिया विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले नए छात्रों के स्वागत समारोह के दौरान एक सभागार की छत ढह जाने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बुसान यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज के करीब 560 छात्र मानुआ ओशंन रिजार्ट में आयोजित स्वागत समारोह […]

सोल : दक्षिण कोरिया विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले नए छात्रों के स्वागत समारोह के दौरान एक सभागार की छत ढह जाने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

बुसान यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज के करीब 560 छात्र मानुआ ओशंन रिजार्ट में आयोजित स्वागत समारोह में भाग ले रहे थे लेकिन अत्यधिक बर्फबारी एवं बारिश के कारण रिसार्ट के सभागार की छत ढह गयी. अधिकारियों ने आज बताया कि बचाव एवं राहत कर्मी रात भर मलबे में दबे शवों और लोगों को बाहर निकालने के काम में लगे रहे. हिमपात और ओलावृष्टि के कारण राहत कार्य में बाधा उत्पन्न हुई.

बुसान दमकल विभाग में बचाव दल प्रमुख किम इन यू ने कहा कि हाल में बारिश के साथ हुई भारी बर्फबारी के कारण छत पर भार काफी बढ़ गया था जिसके कारण वह ढह गई. सुरक्षा एवं लोक प्रशासन मंत्रालय में आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक जुंग यून हान ने बताया कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है और 103 लोगों को मामूली चोटें लगी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें