इस्राइल ने किया था ईरान को हथियार बेचने का प्रयास

यरुशलम: ईरान के खिलाफ जब इस्राइल कूटनीतिक लड़ाई लड़ रहा है, ऐसे में एक जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ इस्राइली शस्त्र सौदागरों ने इस्लामी गणराज्य के लिए महत्वपूर्ण विमान के कलपुर्जों की तस्करी करने का प्रयास किया था. एक संयुक्त अमेरिकी-यूनानी जांच के मुताबिक, तेहरान पर शस्त्र प्रतिबंध लगे होने के कारण इस्राइली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 1:15 PM

यरुशलम: ईरान के खिलाफ जब इस्राइल कूटनीतिक लड़ाई लड़ रहा है, ऐसे में एक जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ इस्राइली शस्त्र सौदागरों ने इस्लामी गणराज्य के लिए महत्वपूर्ण विमान के कलपुर्जों की तस्करी करने का प्रयास किया था.

एक संयुक्त अमेरिकी-यूनानी जांच के मुताबिक, तेहरान पर शस्त्र प्रतिबंध लगे होने के कारण इस्राइली हथियार सौदागरों ने एफ-4 फैनटोम विमान के कलपुर्जों की तस्करी यूनान के जरिए ईरान को करने का प्रयास किया था.

यूनानी समाचारपत्र कथिमेरिनी की खबरों के मुताबिक, अमेरिका के घरेलू सुरक्षा और यूनान के ‘ड्रग्स एंड वेपन यूनिट ऑफ फाइनेंशियल क्राइम स्क्वाड’ द्वारा की गयी जांच में यह खुलासा हुआ कि यह अभियान दो चरणों में चलाया गया. पहला दिसंबर 2012 में और फिर अप्रैल 2013 में. अखबार में कहा गया है कि यूनानी जांचकर्ता उन खेपों का पता लगा रहे हैं जिनमें कलपुज्रे थे और दिसंबर 2012 तथा अप्रैल 2013 में यूनानी भूभाग पहुंचे थे. पोत के जरिये भेजी गई यह खेप ईरान जानी थी.

Next Article

Exit mobile version