14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में एक व्यक्ति चिड़ियाघर में बाघों के बाड़े में कूदा

बीजिंग: चीन में एक चिड़ियाघर में घूमने आए लोग उस समय हैरान रह गए जब अवसाद से पीड़ित एक व्यक्ति बाघों के बाड़े में कूद गया. यांग जिन्हाई(27)गत रविवार को जिन्हाई सिचुआन प्रांत में छेंगदु चिड़ियाघर के बाघों के बाड़े में घुसने के लिए दीवार पर चढ गया. वह बंगाली बाघों के एक जोड़े के […]

बीजिंग: चीन में एक चिड़ियाघर में घूमने आए लोग उस समय हैरान रह गए जब अवसाद से पीड़ित एक व्यक्ति बाघों के बाड़े में कूद गया. यांग जिन्हाई(27)गत रविवार को जिन्हाई सिचुआन प्रांत में छेंगदु चिड़ियाघर के बाघों के बाड़े में घुसने के लिए दीवार पर चढ गया. वह बंगाली बाघों के एक जोड़े के सामने खुद को आहार के रुप में पेश करना चाहता था.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि यांग ने चिल्लाकर और बाघों की ओर मुंह बनाकर उन्हें चिढाने और उकसाने की कोशिश की जिसके बाद नर बाघ उसकी ओर झपटा और उसे घायल कर दिया.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चिड़ियाघर की रखवाली करने वालों ने बाघ की ओर एक रसायन फेंककर उसे शांत किया और यांग को बचाया. यांग ने ऑनलाइन लिखा कि उसे चिड़ियाघर में कैद उन बाघों को देखकर अवसाद महसूस होता है जो शिकार करने और मारने की स्वाभाविक प्रवृत्ति से वंचित रखे गए हैं और इसलिए उसने खुद को उनके सामने पेश करके बलिदान देने का निर्णय लिया. यांग के परिजन ने बताया कि वह लंबे समय से अवसाद से पीड़ित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें