सउदी में भारतीय पुरुष नर्स की हत्या
रियाद: सउदी अरब के दम्माम शहर में एक भारतीय पुरुष नर्स की उसके साथ ही एक घर में काम करने वाले एक इथोपियाई व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी.स्थानीय मीडिया के अनुसार बीते सोमवार को हैदराबाद के रहने वाले हुसैन सैयद की हत्या की गई.वह दम्माम के मुबारकिया इलाके में एक सउदी परिवार के […]
रियाद: सउदी अरब के दम्माम शहर में एक भारतीय पुरुष नर्स की उसके साथ ही एक घर में काम करने वाले एक इथोपियाई व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी.स्थानीय मीडिया के अनुसार बीते सोमवार को हैदराबाद के रहने वाले हुसैन सैयद की हत्या की गई.वह दम्माम के मुबारकिया इलाके में एक सउदी परिवार के यहां बतौर पुरुष नर्स पिछले करीब दो साल से काम कर रहा था. हुसैन की हत्या करने वाला इथोपियाई व्यक्ति भी उसी परिवार के साथ बतौर घरेलू सहायक काम कर रहा था.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद इथोपियाई व्यक्ति ने हुसैन पर वार कर दिया.