26/11 पर जल्द आयेगा फैसला : पाकिस्तान

माले : पाकिस्तान ने भारत को आश्वास्त किया है कि 2008 के मुंबई हमलों के सात आरोपियों पर मुकदमे की प्रक्रिया तेज करेगा और कुछ महीने में फैसला आ जायेगा. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की गुरुवार को आधे घंटे की मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 11:19 AM

माले : पाकिस्तान ने भारत को आश्वास्त किया है कि 2008 के मुंबई हमलों के सात आरोपियों पर मुकदमे की प्रक्रिया तेज करेगा और कुछ महीने में फैसला आ जायेगा. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की गुरुवार को आधे घंटे की मुलाकात के दौरान पाक ने यह आश्वासन दिया. हमलों में 166 लोगों की मौत हो गयी थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे. दोनों नेताओं ने यहां दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन से इतर मुलाकात की.

मुंबई आतंकी हमलों के बाद लश्कर आतंकी जकी उर रहमान लखवी, अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हमाद अमीन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद और यूनुस अंजुम को गिरफ्तार किया गया. उन पर हमलों की साजिश रचने, आर्थिक मदद करने और उन्हें अंजाम देने के आरोप हैं, लेकिन उन पर मुकदमे की गति धीमी रही.

दोनों ने वीजा, भारत-पाक संबंधों, सीमा पार कारोबार, कैदियों से संबंधित न्यायिक आयोग की टिप्पणियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. भारत-पाक ने बुजुर्गों, व्यापारियों एवं यात्रियों की अन्य कई श्रेणियों पर पाबंदियों में ढील संबंधी 2012 में द्विपक्षीय वीजा समझौता किया था. हालांकि, भारत समूह पर्यटक वीजा श्रेणी पर पाकिस्तान से विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version