15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटिश एयरवेज का विमान आपात स्थिति में उतारा गया

लंदन : ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान के एक इंजन में आज आग लग जाने की वजह से इसे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इस हालात के मद्देनजर यूरोप के सबसे व्यस्त हीथ्रो हवाई अड्डे के अधिकारियों को कुछ देर के लिए हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा. इस […]

लंदन : ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान के एक इंजन में आज आग लग जाने की वजह से इसे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इस हालात के मद्देनजर यूरोप के सबसे व्यस्त हीथ्रो हवाई अड्डे के अधिकारियों को कुछ देर के लिए हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा. इस घटना को आतंकवादी वारदात नहीं माना जा रहा है और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस विमान को मध्य लंदन में उड़ान भरते देखा गया था और उसके पिछले हिस्से से आग की लपटें निकल रही थीं.

ब्रिटिश एयरवेज ने एक बयान में कहा, ‘‘हीथ्रो से ओस्लो जाने वाले ‘बीए762’ विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हीथ्रो वापस लौटना पड़ा.’’बयान में कहा गया, ‘‘एयरबस ए319 विमान में 75 यात्री सवार थे. विमान सुरक्षित तरीके से जमीन पर उतार लिया गया, आपातकालीन स्लाइड लगा दी गयी हैं और हम अपने यात्रियों का ख्याल रख रहे हैं.

हम पूरे मामले की जांच कराएंगे.’’ इस बीच, हीथ्रो हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा है कि हवाई अड्डा अब पूरी तरह काम कर रहा है और स्थिति फिर से सामान्य हो चुकी है. अधिकारियों ने एक परामर्श जारी कर कहा है कि पूरे दिन थोड़ी बहुत समस्याएं आ सकती हैं और यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे हवाई अड्डा आने से पहले अपने विमान की ताजा स्थिति के बारे में पता लगा लें.

इससे पहले, विमान को आनन-फानन में हवाई अड्डे पर उतारने के बाद दक्षिणी रनवे खोल दिया गया पर उत्तरी रनवे बंद रखा गया था. उत्तरी रनवे बंद रहने से कई विमानों के आने-जाने में बहुत देर हुई. एक प्रवक्ता के मुताबिक, लंदन-मुंबई जेट एयरवेज सहित सुबह के समय भारत के लिए उड़ान भरने वाले कुछ विमानों को भी ‘‘थोड़ी देरी’’ का सामना करना पड़ा. हीथ्रो दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, जहां हर 45 सेकंड पर कोई न कोई विमान आता जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें