नदी में डूबने से आठ मलेशियाई छात्रों की मौत
कुआलालंपुर : मलेशिया के दक्षिणी जोहोर प्रांत में मुआर नदी में डूबने से आठ स्कूली छात्रों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने इस घटना को ‘‘चौंकाने वाली’’ और दुर्लभ त्रसदी करार दिया. स्थानीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद कामिल सुकरमी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई. सभी बच्चों की उम्र 13 […]
कुआलालंपुर : मलेशिया के दक्षिणी जोहोर प्रांत में मुआर नदी में डूबने से आठ स्कूली छात्रों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने इस घटना को ‘‘चौंकाने वाली’’ और दुर्लभ त्रसदी करार दिया. स्थानीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद कामिल सुकरमी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई. सभी बच्चों की उम्र 13 से 16 साल के बीच थी. ये सभी सेगामात जिले में नदी के तट के पास टहल रहे थे.
उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को ही तीन शव बरामद कर लिए गए जबकि शेष पांच को शनिवार को निकाला जा सका. मोहम्मद कामिल ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि नदी के पास जिस स्थान पर रेत खनन की जा रही थी उसी के नजदीक एक बच्चा नदी में तैरने चला गया. रेत निकालने का काम किया जा चुका था, फिर भी बच्चा मुश्किल में आ गया. उन्होंने बताया, ‘‘अपने दोस्त को मुश्किल में पाकर अन्य सातों बच्चों ने भी उसे बचाने के लिए नदी में छलांग दी और दुर्भाग्य से आठों बच्चों में नदी में डूबने से मौत हो गई.’’ उन्होंने बताया कि यह एक चौंकाने वाली त्रसदी है जिसे नहीं होना चाहिए था. प्रांत में नदियों में डूबने की घटना बहुत कम होती हैं.