काबुल: विस्फोटों और गोलीबारी के एक दिन बाद आज गुलाबी रंग के दस हजार गुब्बारे थामे स्वयंसेवी काबुल के निवासियों को शांति का संदेश देते दिखाई दिए.
अमेरिका के वैचारिक कलाकार 31 वर्षीय यजमानी आबरेलेदा ने इस सार्वजनिक कला परियोजना का आयोजन किया था. इस कार्य के जरिए उन्होंने दशकों से युद्ध की पीड़ा ङोल रहे शहर में रचनात्मकता और मजा लाने का अनोखा प्रयास किया.
इस आयोजन का समय गुप्त रखा गया था. तालिबानी आतंकियों द्वारा केंद्रीय काबुल में अंतर्राष्टरीय प्रवासी संगठन के गलियारे में किए गए एक बड़े आत्मघाती और बंदूक हमले के कुछ ही घंटों बाद यह प्रदर्शन दिखाई दिया. अफगानिस्तान की राजधानी में कई घंटों तक चली हिंसा में एक पुलिस अधिकारी और पांच आतंकवादी मारे गए थे. सुरक्षा बलों ने हमलावरों को मार गिराया था और गोलीबारी की आवाजें व ग्रेनेड के विस्फोट अफगानी राजधानी में सुने जा सकते थे.
आबरेलेदा ने कहा , ‘‘मैंने कल रात इसे वापस लेने का सोचा था लेकिन सभी स्वयंसेवियों ने इसे जारी रखने पर जोर दिया. मैं अपने घर से विस्फोटों की आवाज सुन सकता था लेकिन सभी उनकी ओर ध्यान देने के बजाय बिल्कुल अंतिम क्षण में अपनी तैयारियों को प्रभावित होने से बचा रहे थे.’’ ‘‘उन्होंने कहा कि इस शहर में यह सब होता है और उन्हें इसके साथ जीना है. लोगों ने जिस तरह इसे लिया उससे पता चलता है कि यहां इस सब के बावजूद कितनी रचनात्मकता, सकारात्मकता और प्रेम है.’’ आज सुबह काबुल के सौ से भी ज्यादा युवा कलाकारों और छात्रों ने चमकीले गुलाबी गुब्बारे धूल भरी राजधानी में रहने वाले कर्मचारियों, दुकानदारों और परिवारों में बांटे.