‘शैतान’ मुशर्रफ को जान से मारने की फिर धमकी
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को जान से मारने की नए सिरे से धमकी दी है. मुशर्रफ को उनके फार्महाउस में ही हिरासत में रखा गया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता अहसनुल्ला अहसन ने वेबसाइट पर वीडियो जारी करके कहा, ‘‘हम इस शैतान (मुशर्रफ) को उसके गुनाहों के लिए जल्द […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को जान से मारने की नए सिरे से धमकी दी है. मुशर्रफ को उनके फार्महाउस में ही हिरासत में रखा गया है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता अहसनुल्ला अहसन ने वेबसाइट पर वीडियो जारी करके कहा, ‘‘हम इस शैतान (मुशर्रफ) को उसके गुनाहों के लिए जल्द सजा देंगे.’’ उसने कहा, ‘‘बलूचिस्तान से लेकर वजीरिस्तान तक मुशर्रफ ने इस मुल्क को खूनखराबे और आग में धकेल दिया. वह लाल मस्जिद के सैकड़ों बेकसूर छात्रों का हत्यारा है.’’ तालिबान की ओर से मुशर्रफ को मारने की धमकी देने से जुड़ा यह दूसरा वीडिया सामने आया है.
मुशर्रफ को साल 2007 में न्यायाधीशों को बर्खास्त कर आपातकाल लगाने के मामले में हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल इस्लामाबाद के बाहरी इलाके चक शहजाद स्थित उनके फार्महाउस में ही उन्हें हिरासत में रखा गया है.