19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से काठमांडो पहुंचे विमान में आग, सभी यात्री सुरक्षित

काठमांडो: दिल्ली से 182 लोगों को लेकर आ रहे इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में आज काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आग लग गयी लेकिन सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं क्योंकि उन्हें जल्द ही बाहर निकाल लिया गया. अधिकारियों और एयरलाइंस ने बताया कि हवाई पट्टी पर मौजूद इंजीनियरों […]

काठमांडो: दिल्ली से 182 लोगों को लेकर आ रहे इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में आज काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आग लग गयी लेकिन सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं क्योंकि उन्हें जल्द ही बाहर निकाल लिया गया.

अधिकारियों और एयरलाइंस ने बताया कि हवाई पट्टी पर मौजूद इंजीनियरों द्वारा एयरबस 320 के दाएं हिस्से के ब्रेक में लगी आग दिखने पर सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को आपात दरवाजों से सुरक्षित निकाल लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. विमान दो साल पुराना था और पहले इसमें किसी तरह की तकनीकी खराबी नहीं आयी थी.

सस्ती विमान सेवा मुहैया कराने वाली इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि उसकी उड़ान संख्या 6ई031 में 175 यात्री, एक नवजात शिशु और चालक दल के छह सदस्य सवार थे और इसने दोपहर बाद त्रिभुवन हवाई अड्डे पर सामान्य लैंडिंग की. वहां मौजूद इंजीनियरों ने दाएं ब्रेक असेम्बली से धुआं और आग की लपटें देखीं और उन्होंने सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों को बाहर निकालने का सुझाव दिया.

एयरलाइन ने बताया कि 171 यात्रियों को रैम्प से बाहर निकाला गया जबकि बाकी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को आगे की सीढ़ी से बाहर निकाला गया. सभी यात्रियों को 81 सेकंड में निकाल लिया गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय :डीजीसीए: ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, लैंडिंग के दौरान जोर से ब्रेक लगाए जाने के कारण संभवत: चिंगारी निकली और इसी दौरान हाइड्रोलिक रिसाव हो गया होगा.

नागर विमानन महानिदेशालय इस मामले की पूरी जांच करेगा.इंडिगो के एक प्रवक्ता ने मुंबई में बताया, ‘‘विमान उतारने के बाद जांच की जा रही है. हमारे इंजीनियर और मैटिरियल आज शाम काठमांडो पहुंच रहे हैं.’’ एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजा जाएगा. जाने की संभावना है. इंडिगो ने कहा, ‘‘ सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा इंडिगो की शीर्ष प्राथमिकता है और निश्चित रुप से सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाता.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें