इराक में जांच चौकी पर आत्मघाती हमले में 34 की मौत
हिल्ला (इराक): बगदाद के दक्षिण में स्थित एक जांच चौकी पर आज एक आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोटकों से भरी मिनीबस में धमाका करने से 34 लोगों की मौत हो गयी.पुलिस के एक कैप्टन और चिकित्सा सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिल्ला शहर के उत्तरी प्रवेश स्थल पर हुए इस विस्फोट में पांच […]
हिल्ला (इराक): बगदाद के दक्षिण में स्थित एक जांच चौकी पर आज एक आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोटकों से भरी मिनीबस में धमाका करने से 34 लोगों की मौत हो गयी.पुलिस के एक कैप्टन और चिकित्सा सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिल्ला शहर के उत्तरी प्रवेश स्थल पर हुए इस विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी, दो महिलाएं एवं पांच बच्चे मारे गये. सूत्रों ने बताया कि इसमें 167 लोग घायल हो गये.