सीरिया में विद्रोहियों ने दिसंबर से बंधक बनाई गई ननों को रिहा किया
मासना : सीरिया के विद्रोहियों ने उन दर्जन भर ननों को रिहा कर दिया है जिन्हें गत दिसंबर से बंधक बना कर रखा गया था.लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए ने आज बताया कि इन यूनानी ऑर्थोडॉक्स ननों और उनकी सहायिकाओं की संख्या करीब 16 थी. इन्हें राष्ट्रपति बशर असद को पद से हटाने की […]
मासना : सीरिया के विद्रोहियों ने उन दर्जन भर ननों को रिहा कर दिया है जिन्हें गत दिसंबर से बंधक बना कर रखा गया था.लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए ने आज बताया कि इन यूनानी ऑर्थोडॉक्स ननों और उनकी सहायिकाओं की संख्या करीब 16 थी. इन्हें राष्ट्रपति बशर असद को पद से हटाने की मांग कर रहे विद्रोहियों ने दिसंबर से बंधक बनाया हुआ था.
यह रिहाई सीरिया सरकार और विद्रोहियों के बीच अदलाबदली के एक समझौते के तहत हुई है.
एजेंसी ने आज बताया कि रिहाई के बाद ननों को लेकर करीब 30 वाहन सीरिया लेबनान सीमा के समीप जदीदेत याबौस शहर की ओर गए.विद्रोहियों ने 13 ननों और उनकी 3 सहायिकाओं को दिसंबर में दमिश्क के उत्तर में मालौला गांव में स्थित मार तकला कॉन्वेंट पर कब्जा करने के बाद बंधक बना लिया था. विद्रोहियों में अलकायदा से जुड़े नुस्रा फ्रंट के सदस्य भी शामिल हैं. माना जाता है कि कॉन्वेंट में अनाथ बच्चों के लिए काम करने वाली इन ननों में ज्यादातर नन सीरियाई और लेबनानी हैं.