वाशिंगटन : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री के साथ बुधवार को होने वाली राष्ट्रपति बराक ओबामा की बैठक में शामिल होने के लिए लातिन अमेरिका का अपना दौरा छोटा कर रहे हैं. बाइडेन कल चिली पहुंचे थे जहां उन्हें मिशेल बेचलेट के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होना […]
वाशिंगटन : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री के साथ बुधवार को होने वाली राष्ट्रपति बराक ओबामा की बैठक में शामिल होने के लिए लातिन अमेरिका का अपना दौरा छोटा कर रहे हैं.
बाइडेन कल चिली पहुंचे थे जहां उन्हें मिशेल बेचलेट के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होना था. इसके बाद उन्हें डोमेनिक गणराज्य जाना था जहां उनकी राष्ट्रपति डेनिलो मेदिना के साथ बैठक तय थी.
लेकिन व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन ने डोमेनिक गणराज्य का दौरा रद्द कर दिया हालांकि वह दोबारा वहां जा सकते हैं.बाइडेन के एक सहयोगी ने नाम उजागर ना किए जाने की शर्त पर बताया कि बाइडेन व्हाइट हाउस में बुधवार को यूक्रेन के प्रधानमंत्री आरसेनी यात्सेनयुक के साथ होने वाली ओबामा की बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को वाशिंगटन लौटेंगे.
इस बैठक के माध्यम से अमेरिका यूक्रेन की नई सरकार के लिए अपने सहयोग प्रदर्शित करना चाहता है.इससे पहले अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टोनी ब्लिंकेन ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य यूक्रेन के लिए अमेरिका के सहयोग को प्रदर्शित करना है.