अमेरिकी सांसदों ने सिखों पर लगी पाबंदी खत्म करने की अपील की

वाशिंगटन : सौ से अधिक अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने पेंटागन से सेना में काम कर रहे सिखों के दाढ़ी रखने, पगड़ी पहनने और दूसरी धार्मिक चीजों पर लगी पाबंदी में छूट देने की अपील की है. 105 सांसदों ने रक्षा मंत्री चक हेगल को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘इन सैनिकों की उपलब्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 11:36 AM

वाशिंगटन : सौ से अधिक अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने पेंटागन से सेना में काम कर रहे सिखों के दाढ़ी रखने, पगड़ी पहनने और दूसरी धार्मिक चीजों पर लगी पाबंदी में छूट देने की अपील की है. 105 सांसदों ने रक्षा मंत्री चक हेगल को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘इन सैनिकों की उपलब्धि और अपने धर्म को मानते हुए कामकाज की जरुरतों का पालन करने तथा क्षमताओं के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए हमारा मानना है कि हमारी सेना को अब सिख धर्म का पालन कर रहे सिख अमेरिकियों को शामिल करना चाहिए, इसे अपवाद नहीं बनाना चाहिए.’’

कांग्रेस सदस्य, डेमोक्रेटिक कॉकस के उपाध्यक्ष जोए क्रॉउली और हाउस डिफेंस एप्रोप्रियेशंस सबकमिटी के अध्यक्ष रोडनी फ्रेलिंगहुईसेन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 105 सांसदों ने अमेरिकी सशस्त्र बलों से वेशभूषा संबंधी नियमन में बदलाव करने की मांग की ताकि एक बार फिर अमेरिकी सिख अपने धर्म का पालन करते हुए यानि पगड़ी पहने या दाढ़ी रखते हुए सेना में काम कर सकें. उन्होंने कहा कि प्रथम विश्वयुद्ध के बाद से सिखों ने अमेरिकी सेना में अपनी सेवाएं दी हैं और उन्हें कनाडा, ब्रिटेन और साथ ही महत्वपूर्ण सहयोगी भारत में ऐसे काम करने की मंजूरी मिली हुई है.

Next Article

Exit mobile version