ओसामा से करीब 50 बार मिला था ब्रिटिश आतंकी

न्यूयॉर्क : आतंकवाद के मामले में दोषी करार दिए एक ब्रिटिश आतंकी ने अदालत से कहा है कि वह अलकायदा सरगरना ओसामा बिन लादेन से करीब 50 बार मिला था तथा उसकी भर्ती एक यात्री विमान को बम से उड़ाने के लिए की गई थी. साजिद बादत को 2005 में 13 साल की सजा सुनाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 9:21 AM

न्यूयॉर्क : आतंकवाद के मामले में दोषी करार दिए एक ब्रिटिश आतंकी ने अदालत से कहा है कि वह अलकायदा सरगरना ओसामा बिन लादेन से करीब 50 बार मिला था तथा उसकी भर्ती एक यात्री विमान को बम से उड़ाने के लिए की गई थी. साजिद बादत को 2005 में 13 साल की सजा सुनाई गई थी. दिसंबर 2001 में जूते में बम के विस्फोट की साजिश रचने के मामले में सजा सुनाई गई थी.

वह ब्रिटेन में पहले ही रिहा हो गया और ब्रिटिश सरकार ने उसने रहने के लिए घर और वित्तीय मदद मुहैया कराई. ओसामा के दामाद सुलेमान अबू गैथ की सुनवाई में बतौर गवाह उपस्थित हुए बादत ने अलकायदा सरगना से मुलाकात का खुलासा किया। ओसामा के दामाद को मैनहटन में हमले की साजिश का आरोपी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version