अमेरिका:न्यूयॉर्क में शक्तिशाली विस्फोट,इमारतें गिरीं,दो की मौत

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के निकट ईस्ट हारलेम में शक्तिशाली विस्फोट के बाद दो इमारतें ढह गईं जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों में धुआं भर गया.दमकल विभाग ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन दल के लोग मौके पर मौजूद हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 8:59 PM

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के निकट ईस्ट हारलेम में शक्तिशाली विस्फोट के बाद दो इमारतें ढह गईं जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों में धुआं भर गया.दमकल विभाग ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन दल के लोग मौके पर मौजूद हैं. धमाका स्थानीय समयानुसार करीब नौ बजे हुआ. यह इमारत पार्क एवेन्यू में स्थित है.

अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. विस्फोट के बाद कई लोग लापता भी हैं.राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस धमाके के बारे में सूचित किया गया है और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

अधिकारियों के अनुसार इमारतों में रहने वालों ने विस्फोट के पहले गैस लीक होने के बारे में शिकायत की थी.समाचार चैनल सीएनएन ने खबर दी है कि विस्फोट गैस लीक होने के कारण हुआ होगा. कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस विस्फोट को आतंकवाद से जोड़ने से खारिज कर दिया है.

न्यूयॉर्क शहर के अधिकारियों का कहना है कि धमाके में दो इमारतें पूरी तरह ढह गईं। विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है.इससे पहले खबर आई थी कि विस्फोट में 11 लोगों को मामूली चोटे आई हैं. घटनास्थल के निकट एक रेल लाइन है जो न्यूयॉर्क शहर को उपनगरीय इलाकों से जोड़ती है. वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि मौके पर भारी धुआं फैला हुआ है. इमारत की 15वीं मंजिल पर मौजूद एक व्यक्ति ने सीबीएस न्यूज को बताया कि उसने आसपास धुएं का गुबार देखा है.

Next Article

Exit mobile version