रॉकेट हमले के बाद गाजा पर पुन: आधिपत्य चाहता है इस्राइल

यरुशलम : यहूदी राष्ट्र पर फलस्तीन द्वारा रॉकेट हमला किए जाने के बाद इस्राइल के विदेश मंत्री अविग्दोर लिबरमैन ने गाजा पट्टी पर फिर से इस्राइली आधिपत्य का आह्वान किया है.उन्होंने कहा कि इस्राइल के पास अब गाजा पर पुन: आधिपत्य करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. वर्ष 2005 में इस्राइल ने वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 12:47 PM

यरुशलम : यहूदी राष्ट्र पर फलस्तीन द्वारा रॉकेट हमला किए जाने के बाद इस्राइल के विदेश मंत्री अविग्दोर लिबरमैन ने गाजा पट्टी पर फिर से इस्राइली आधिपत्य का आह्वान किया है.उन्होंने कहा कि इस्राइल के पास अब गाजा पर पुन: आधिपत्य करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

वर्ष 2005 में इस्राइल ने वहां रहने वाले नागरिकों सहित अपने सभी सैनिकों वापस बुला लिया था. पिछले 16 महीनों के दौरान गाजा पट्टी में उग्रवादियों के हमले लगातार बढ़े हैं. लिबरमैन ने चैनल 2 से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम इस तरह के हमलों :50 रॉकेटों से हमले: को अब और नजरअंदाज कर सकते हैं. अभियान ‘कास्ट लीड एंड पिलर ऑफ डिफेंस’ के बाद हमारे पास अब गाजा पट्टी पर पुन: अधिकार और वहां से घरों को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.’’

इस्राइल ने इसी सप्ताह में आधुनिक हथियारों का जखीरा प्रदर्शित किया था और उसका दावा था कि ये हथियार गाजा पट्टी के उग्रवादियों को देने के लिए ईरान द्वारा भेजे गए थे. लिबरमैन ने कहा, ‘‘गाजा पट्टी में कई आतंकी ठिकाने और हजारों रॉकेट हैं. हर दिन इनकी :गाजा पट्टी में आतंकी संगठनों: संख्या, हथियारों की तस्करी और स्वयं निर्मित बमों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. यही वजह है कि हमें इन्हें खत्म करने की जरुरत है.’’

Next Article

Exit mobile version