Loading election data...

ब्रिटेन में धनाढ्यों की सूची में हिंदुजा बंधु शीर्ष पर

लंदन : ब्रिटेन में धनी लोगों की इस साल की सूची में हिंदुजा बंधु शीर्ष पर हैं. हिंदुजा बंधुओं की अनुमानित संपत्ति बढ़ कर 16.2 अरब पौंड हो गयी है, जो कि पिछले साल की तुलना में 3.2 अरब पौंड अधिक है. ब्रिटेन के 1000 सबसे धनी लोगों की इस साल की सूची में हिंदुजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 6:05 PM

लंदन : ब्रिटेन में धनी लोगों की इस साल की सूची में हिंदुजा बंधु शीर्ष पर हैं. हिंदुजा बंधुओं की अनुमानित संपत्ति बढ़ कर 16.2 अरब पौंड हो गयी है, जो कि पिछले साल की तुलना में 3.2 अरब पौंड अधिक है. ब्रिटेन के 1000 सबसे धनी लोगों की इस साल की सूची में हिंदुजा बंधुओं के अलावा भी 40 से अधिक भारतीय मूल के अति धनाढ्य शामिल हैं.

संडे टाइम्स की इस सूची के अनुसार, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने को लेकर अनिश्चितता से देश के अरबपतियों की धन कमाने की क्षमता प्रभावित नहीं हुई है और उनकी कुल संपत्ति बढ़ कर रिकॉर्ड 658 अरब पौंड हो गयी है, जो बीते साल की तुलना में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है. इस सूची में ब्रिटेन के 134 अरबपतियों की सूची में श्रीचंद व गोपी चंद हिंदुजा शीर्ष पर हैं.

हिंदुजा समूह ने तेल एवं गैस, आटोमोटिव, आईटी, ऊर्जा, मीडिया, बैकिंग व हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में निवेश से यह कमाई की है. इनकी नवीनतम परियोजना लंदन में पुराने युद्ध कार्यालय को फाइव स्टार होटल व लग्जरी अपार्टमेंट में बदलने की है. भारत में ही जन्मे उद्योगपति बंधु डेविड व सिमोन रयूबेन सूची में तीसरे, लक्ष्मी निवास मित्तल चौथे स्थान पर हैं.

सूची में भारतीय मूल के गुजराती बंधु मोहसिन व जुबेर इसा, लार्ड स्वराज पाल, मठाडू बंधु (राज, टोनी व हरपाल), श्रीप्रकाश लोहिया, सुनील वासवानी, अनिल अग्रवाल तथा सिमोन, बाबी व रोबिन अरोड़ा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version