खुर्शीद ने चुनाव आयोग, उच्चतम न्यायालय का मजाक उडाने की बात से इंकार किया

लंदन: आलोचना का सामना कर रहे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने देश के किसी संस्थान का मखौल उडाया है. खुर्शीद ने यहां राष्ट्रमंडल मंत्रिस्तरीय कार्य समूह :सीएमएजी: की बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने मखौल नहीं उडाया. मैंने जो कहा वह गंभीर चिंता है अगर आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2014 5:45 AM

लंदन: आलोचना का सामना कर रहे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने देश के किसी संस्थान का मखौल उडाया है. खुर्शीद ने यहां राष्ट्रमंडल मंत्रिस्तरीय कार्य समूह :सीएमएजी: की बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने मखौल नहीं उडाया. मैंने जो कहा वह गंभीर चिंता है अगर आप लोकतंत्र से जुडे मुद्दों पर विचार कर रहे हैं.’’

‘‘भारत में लोकतंत्र की चुनौतियां’’ विषय पर स्कूल आफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (एसओएएस) में एक व्याख्यान के दौरान खुर्शीद ने चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता के संबंध में कथित रुप से विवादास्पद टिप्पणी की थी.

खुर्शीद ने कहा, ‘‘ मेरी जो राय है वह अन्य की राय हो सकती है या नहीं हो सकती है. मेरी राय है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के बदले, मैं आदर्श आचार संहिता के बारे में बात करना चाहता हूं. निश्चित तौर पर आदर्श आचार संहिता में यह नहीं कहा गया है कि आप भिन्न राय नहीं रख सकते. मैं समझता हूं कि इसके बारे में चर्चा करने के लिए एसओएएस उचित स्थान है.’’

Next Article

Exit mobile version