लंदन:सऊदी अरब में भारतीय माता-पिता अपने बच्चों का नाम राम, माया, आमिर, रामा या फिर मल्लिका नहीं रख सकेंगे. सऊदी अरब राजपरिवार ने इन आम भारतीय नामों समेत 50 नामों को सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बता कर प्रतिबंधित (बैन) कर दिया है.
सऊदी अरब में करीब सात फीसदी तादाद भारतीय मूल के लोगों की है. 2013 में सऊदी अरब में रहने वाले भारतीयों की तादाद साढ़े 24 लाख के आसपास थी. आमिर एक आम मुसलिम नाम है, जिसका मतलब राजकुमार होता है. वहीं माया, राम, रामा और मल्लिका बेहद आम हिंदू नाम हैं. बैन किये गये इन नामों की लिस्ट शुक्र वार को ब्रिटेन में जारी की गयी. इस लिस्ट में कुछ चर्चित ब्रिटिश नाम जैसे लिंडा, लॉरन, सैंडी आदि भी शामिल हैं.
सऊदी सरकार का तर्क
सऊदी अरब ने नामों को बैन करने के समर्थन में तर्क देते हुए कहा कि है कि ये नाम धार्मिक संवेदनाओं को आहत करते हैं, राजपरिवार से जुड़े हुए हैं और गैर-इसलामी मूल के हैं.
इन्हें किया है बैन
मलाक (फरिश्ता), अब्दुल आती, अब्दुल नासेर, अब्दुल मुसलेह, बेंजामिन, नरिस, यारा, सित्व, लोलैंड, तिलज, बराह, बारा, अब्दुल नबी, अब्दुल रसूल, सुमुव, अल ममलका, मल्लिका, ममलाका, तबराक, नारदीन, सैंडी, राम, रामा, मलिने, इलेन, इनाह, मलिकतिना, माया, लिंडा, रैंडा, बसमाला, जिब्रील, अब्दुल मुईन, अबरार, इमान, बायन, बसील, वरीलम, नबी, नबीया, आमिर, तलाइन, अराम, नरीज, रीटल, ऐलस, लॉरीन, खिब्रैल और लॉरन.