अपने घर को बेचेंगे मित्तल

2013 लक्ष्मी मित्तल के लिए सपनों का साल नहीं रहने जा रहा. एक तरफ फ्रांस के स्टील वर्कर फैक्ट्रियां बंद करने के कारण ऑन लाइन गेम के जरिए उनके सिर पर बंदूकें ताने हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ चीन से स्टील की डिमांड में भारी गिरावट आने से उनकी संपत्ति 2.7 बिलियन पाउण्ड (अनुमानित)कम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

2013 लक्ष्मी मित्तल के लिए सपनों का साल नहीं रहने जा रहा. एक तरफ फ्रांस के स्टील वर्कर फैक्ट्रियां बंद करने के कारण ऑन लाइन गेम के जरिए उनके सिर पर बंदूकें ताने हुए हैं.

वहीं दूसरी तरफ चीन से स्टील की डिमांड में भारी गिरावट आने से उनकी संपत्ति 2.7 बिलियन पाउण्ड (अनुमानित)कम हो गई है. इन सबके बीच मित्तल ने अपने सपनों के घर को बेचने का फैसला किया है लेकिन इसमें भी उनको भारी घाटा झेलना पड़ सकता है.

मित्तल ने 14,736 स्कवैयर फीट की प्रोपर्टी को 110 मिलियन पाउण्ड(करीब 925 करोड़ रूपए) के साथ बाजार में पेश किया गया. यह 2008 में खरीदने की कीमत से 7 मिलियन पाउण्ड से नीचे है.

मध्य लंदन के किंग्सिटन स्थित पैलेस ग्रीन में इस घर को 2008 में 11.7 करोड़ पाउंड(करीब 950 करोड़ रूपए) में खरीदा गया था. उस वक्त इसे लंदन का सबसे महंगा घर बताया गया था.

मित्तल ने बेटे आदित्य के लिए इस घर को इजरायली अमरीकी फाइनेंसर नोओम गोटेसमेन से खरीदा था. इसमें 12 बेडरूम है. हालांकि आदित्य और उनकी पत्नी कभी इस मकान में नहीं रहे. मित्तल पास में ही किंग्सटन पैलेस गार्डन्स में रहते हैं,जिसे लंदन में अरबपतियों का मोहल्ला माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version