लादेन के दामाद का दोष साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत

न्यूयार्क : अमेरिका के एक जिला न्यायाधीश ने ओसामा बिन लादेन के दामाद एवं अलकायदा के प्रवक्ता अबु गैथ के खिलाफ मामला रद्द करने की बचाव पक्ष की अपील खारिज करते हुए कहा है कि अमेरिकियों की हत्या के षडयंत्र के मामले में उसे दोषी ठहराने के संबंध में जूरी के पास निर्णय लेने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 9:13 AM

न्यूयार्क : अमेरिका के एक जिला न्यायाधीश ने ओसामा बिन लादेन के दामाद एवं अलकायदा के प्रवक्ता अबु गैथ के खिलाफ मामला रद्द करने की बचाव पक्ष की अपील खारिज करते हुए कहा है कि अमेरिकियों की हत्या के षडयंत्र के मामले में उसे दोषी ठहराने के संबंध में जूरी के पास निर्णय लेने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. अमेरिका के जिला न्यायाधीश ए कपलान ने कहा, ‘‘ अमेरिकियों की हत्या के षडयंत्र के मामले में सरकारी सबूत पर्याप्त से भी अधिक हैं.’’

उन्होंने कहा कि वह आतंकवादियों को सामग्री के रुप में समर्थन मुहैया कराने संबंधी अन्य आरोपों के मामले भी इस सबूत को ‘‘दोष को सही साबित करने के लिए पर्याप्त से अधिक मानते हैं.’’ न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ फैसला सुनाने का अंतिम अधिकार मेरा नहीं, बल्कि जूरी का है. लेकिन यह :सबूत: सभी आरोपों के संबंध में जूरी को दोष सिद्धि की इजाजत देने के लिए पर्याप्त है. ’’ अभियोजन पक्ष ने शुक्रवार को अपनी दलीलें पेश की थीं। बचाव पक्ष सोमवार को अपना पक्ष पेश करेगा.

Next Article

Exit mobile version