फ्रांस में समलैंगिक विवाह कानून के खिलाफ प्रदर्शन
पेरिस : फ्रांस में नए समलैंगिक विवाह कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन में कल हजारों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने शांति-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की पर दंगा नियंत्रण पुलिस उनसे सख्ती से पेश आयी और आखिरकार हालात को काबू में कर लिया. नए कानून के खिलाफ […]
पेरिस : फ्रांस में नए समलैंगिक विवाह कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन में कल हजारों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने शांति-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की पर दंगा नियंत्रण पुलिस उनसे सख्ती से पेश आयी और आखिरकार हालात को काबू में कर लिया.
नए कानून के खिलाफ शुरु किया प्रदर्शन तीन अलग-अलग हिस्सों से निकला और शहर की एक प्रमुख जगह पर आकर मिल गया.
पुलिस ने कल बताया कि प्रदर्शन में करीब 1,50,000 लोगों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के आयोजकों ने पुलिस की ओर से बतायी गयी संख्या को बेहद कम बताते हुए दावा किया कि इसमें कम से कम 10 लाख लोगों ने शिरकत की.
धुर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के बावजूद शाम के वक्त तक किसी तरह की अनहोनी की सूचना नहीं है. कुछ प्रदर्शनकारियों ने सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी के मुख्यालय पर बैनर लहराए जिसमें राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद से कहा गया था कि वह अपने पद से इस्तीफा दें.
प्रदर्शनकारियों के जाने के बाद पुलिस ने कहा कि करीब 500 की तादाद में लोगों ने बीयर की बोतलों एवं कई अन्य चीजों से उन पर हमला किया. पुलिस ने कहा कि 96 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उपद्रवियों से निपटने में आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया.
नौजवानों ने सरकार के खिलाफ ‘‘सोशलिस्ट तानाशाही’’ जैसी नारेबाजी की और प्रदर्शन को कवर रहे पत्रकारों पर भी कुछ चीजें फेंकीं.