स्टॉकहोम में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं हालात
स्टॉकहोम: पिछले एक हफ्ते से दंगों की चपेट में रहे स्टॉकहोम में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. शहर में हो रही भारी बारिश के बीच कड़ी निगरानी कर रही स्टॉकहोम पुलिस ने आज सुबह बताया कि कुछ इलाकों में कार को आग के हवाले करने संबंधी छिटपुट घटनाएं सामने आयी हैं. ‘स्वीडिश रेडियो’ की […]
स्टॉकहोम: पिछले एक हफ्ते से दंगों की चपेट में रहे स्टॉकहोम में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. शहर में हो रही भारी बारिश के बीच कड़ी निगरानी कर रही स्टॉकहोम पुलिस ने आज सुबह बताया कि कुछ इलाकों में कार को आग के हवाले करने संबंधी छिटपुट घटनाएं सामने आयी हैं.
‘स्वीडिश रेडियो’ की रिपोर्ट में बताया गया कि फ्लेमिंग्सबर्ग जिले में एक कार को जलाने की घटना सामने आयी है जबकि किस्ता जिले में भी एक कार फूंक डाली गयी.
पुलिस प्रवक्ता एल्बिन नेवर्फजॉर्ड ने रेडियो स्टेशन को बताया, ‘‘यह पर आज की रात पिछली कुछ रातों से शांत थी. इससे पहले दंगाई वाहनों को धड़ल्ले से आग के हवाले कर रहे थे. दंगाई पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को उकसाते थे ताकि वे उनके पास जाएं और वे उन पर पत्थरबाजी कर सकें.’’
इस बीच, ‘नेरिकेस एलिहांडा’ नाम के एक अखबार ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि स्टॉकहोम से करीब 160 किलोमीटर दूर ओरेब्रो में कल शाम तीन कारों को आग के हवाले कर देने की घटना सामने आयी है.
बहरहाल, पुलिस को इस बात का पता अब तक नहीं चल सका है कि ये कारें किसने जलाईं. पुलिस ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि कार में आग लगने के बाद वहां से कुछ नौजवानों को भागते देखा गया था.