केरी ने फलस्तीन निवेश योजना का अनावरण किया

अल शुनाह : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने निजी निवेश में चार अरब डॉलर आकर्षित करके फलस्तीनी अर्थव्यवस्था में सुधार करने की योजना का अनावरण करते हुए कहा है कि यह योजना लोगों का जीवन बदल देगी. इस्राइल और फलस्तीन को शांति-वार्ता की प्रक्रिया में वापस लाने के प्रयासों में लगे केरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

अल शुनाह : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने निजी निवेश में चार अरब डॉलर आकर्षित करके फलस्तीनी अर्थव्यवस्था में सुधार करने की योजना का अनावरण करते हुए कहा है कि यह योजना लोगों का जीवन बदल देगी.

इस्राइल और फलस्तीन को शांति-वार्ता की प्रक्रिया में वापस लाने के प्रयासों में लगे केरी ने विश्व आर्थिक मंच की बैठक के समापन सत्र में कहा कि निवेश की यह योजना फलस्तीन में बेहतर आर्थिक भविष्य के लिए रोजगार उत्पन्न करने और युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अत्यावश्यक है.

केरी ने पश्चिम एशिया चौकड़ी ( क्वार्टेट ) के विशेष दूत टॉनी ब्लेयर को पर्यटन, निर्माण और कृषि जैसे उद्योगों की बढावा देकर पश्चिमी तट में नई जान फूंकने की योजना बनाने को कहा है. ब्लेयर कुछ अन्य वैश्विक व्यापार नेताओं के साथ मिलकर यह योजना तैयार कर रहे हैं.

केरी ने कहा कि ब्लेयर की योजना स्वस्थ और स्थायी फलस्तीन अर्थव्यस्था का निर्माण करेगी.

केरी ने कहा, ‘‘ इन विशेषज्ञों का मानना है कि हम तीन वर्षों में फलस्तीन का सकल घरेलू उत्पाद 50 प्रतिशत तक बढाने में सफल रहेंगे.’’

उन्होंने कहा कि ब्लेयर की योजना फलस्तीन में बेरोजगारी को दो तिहाई तक कम कर देगी। केवल मकानों के निर्माण क्षेत्र में ही अगले तीन वर्षों में करीब एक लाख नौकरियां पैदा की जा सकती हैं. साथ ही पर्यटन क्षेत्र तिगुना हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version