शरीफ ने पाकिस्तान में मीडिया आयोग बनाने की घोषणा की
इस्लामाबाद : पाकिस्तान को पत्रकारों के लिए दुनिया के सर्वाधिक खतरनाक जगहों में एक माने जाने को देखते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मीडियाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोग बनाने की आज घोषणा की. शरीफ ने कहा कि पत्रकार समाज का जीवंत हिस्सा हैं और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें सुरक्षित […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान को पत्रकारों के लिए दुनिया के सर्वाधिक खतरनाक जगहों में एक माने जाने को देखते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मीडियाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोग बनाने की आज घोषणा की. शरीफ ने कहा कि पत्रकार समाज का जीवंत हिस्सा हैं और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें सुरक्षित माहौल मुहैया कराए.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मीडियाकर्मियों, जनहस्तियों और सरकारी अधिकारियों का एक आयोग बना रहा है जो ऐसे प्रस्ताव सुझाएगा जो पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके और सरकार इन सुझावों को अपनाएगी. शरीफ ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान को पत्रकार हितैषी देश बनाना चाहता हूं जहां न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी खुद को पेशेवर कार्यों के दौरान सुरक्षित महसूस कर सके.’’
उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित कर रही है कि पत्रकारों की हत्या के आरोपी अपराधियों एवं आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जाए और उन पर मुकदमा चले.शरीफ के आवास पर अमेरिका के दिवंगत राजदूत रिचर्ड होलब्रूक की विधवा काटी मार्टन ने काउंसिल फॉर प्रोटेक्शन ऑफ जर्नलिस्ट :सीपीजे: के चार सदस्यों के साथ मुलाकात की जिसके बाद शरीफ ने यह घोषणा की.