इराक में हुई हिंसा में 30 लोगों की मौत

बगदाद: बमबारी और बगदाद के पास में उग्रवादियों के नियंत्रण वाले शहर में हुई झडपों सहित पूरे इराक में हुई हिंसक घटनाओं में आज 30 लोग मारे गए. इन हिंसक घटनाओं में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. इराक में 2008 के बाद हो रही हिंसा की सबसे भयावह घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 10:58 PM

बगदाद: बमबारी और बगदाद के पास में उग्रवादियों के नियंत्रण वाले शहर में हुई झडपों सहित पूरे इराक में हुई हिंसक घटनाओं में आज 30 लोग मारे गए. इन हिंसक घटनाओं में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं.

इराक में 2008 के बाद हो रही हिंसा की सबसे भयावह घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी पुरजोर कोशिशें कर रहे हैं. 2008 में देश में सुन्नी-शिया मुसलमानों के बीच सामुदायिक हिंसा हुई थी जिसमें हजारों की संख्या में लोग मारे गए थे और बडी संख्या में लोग विस्थापित हो गए थे.

शहर के मुख्य अस्पताल के डॉक्टर अहमद शामी ने बताया कि फालुजा में सेना की बमबारी और शहर के आसपास हुई झडपों में 15 लोग मारे गए और 40 घायल हुए. सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, इराक के अन्य भागों में हुए हमलों में पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग मारे गए हैं.

Next Article

Exit mobile version