लापता मलयेशियाई विमान का मिला सुराग!
कुआलालंपुर/मेलबर्न : हिंद महासगर के जिस सुदूर दक्षिण क्षेत्र में दो बड़ी वस्तुएं तैरती हुई पायी गयी हैं, वहां के लिए गुरुवार को टोही विमानों ने उड़ान भरी. गौरतलब है कि 239 यात्रियों के साथ 13 दिन पहले लापता हुए मलयेशियाई विमान की तलाश के दौरान उपग्रहों से हिंद महासागर के सुदूर दक्षिण क्षेत्र में […]
कुआलालंपुर/मेलबर्न : हिंद महासगर के जिस सुदूर दक्षिण क्षेत्र में दो बड़ी वस्तुएं तैरती हुई पायी गयी हैं, वहां के लिए गुरुवार को टोही विमानों ने उड़ान भरी. गौरतलब है कि 239 यात्रियों के साथ 13 दिन पहले लापता हुए मलयेशियाई विमान की तलाश के दौरान उपग्रहों से हिंद महासागर के सुदूर दक्षिण क्षेत्र में दो वस्तुएं तैरती पायी गयी हैं जो अब तक मिला सबसे अहम सुराग है. ऑस्ट्रेलियाई सेना नीत तलाशी विमान को यह पता लगाने के लिए रवाना किया गया है कि कहीं ये दोनों वस्तुएं बीजिंग जा रही उड़ान एमएच 370 का मलबा तो नहीं है.
* मिली हैं तसवीरें : उपग्रह से प्राप्त तसवीरों के मुताबिक एक वस्तु करीब 24 मीटर लंबी है जबकि दूसरी पांच मीटर लंबी है. संकेत है दिया कि चार दिन पहले दिखी वस्तु विमान के पंख का बड़ा हिस्सा हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया अधिकारियों ने यह भी बताया कि तलाशी में वक्त लग सकता है और इसका एक सैन्य विमान खराब मौसम के चलते मलबे के स्थान का पता लगाने में अक्षम है लेकिन अन्य विमान तलाश जारी रखेंगे.
* अभियान में जुटे 26 देश : हिशामुद्दीन ने बताया कि विमान की तलाशी अभियान में 26 देश लगे हुए हैं. विमान में पांच भारतीय सहित 239 यात्री सवार थे. नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि देर शाम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी नौसेना के एक टोही विमान ने भी क्षेत्र में तलाशी ली लेकिन वह वस्तुओं का पता लगाने में अक्षम रही. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बताया कि उपग्रह से प्राप्त तसवीरों से पता चलता है कि ये वस्तुएं पर्थ से करीब 2500 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में हैं.
* झूठे भी हो सकते हैं सुराग
अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए क्योंकि 8 मार्च से लापता बोइंग 777…200 विमान के बारे में कई झूठे सुराग मिले हैं. ऑस्ट्रेलियाई नौवहन सुरक्षा प्राधिकरण के अधिकारी जॉन युंग ने बताया, यह संभवत: हमारे पास सबसे बढि़या सुराग है.
* एबॉट ने दी जानकारी : मलयेशिया के रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कुआलालंपुर में संवाददाताओं को बताया कि मलयेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबॉट का एक फोन कॉल आया, इसमें उन्हें सूचना दी गयी कि विमान की तलाशी से जुड़ी दो संभावित वस्तुओं की हिंद महासगर के सुदूर दक्षिण क्षेत्र में पहचान की गयी है. उन्होंने बताया, हमारे पास अब एक विश्वसनीय सुराग है. इसे सत्यापित करने और पुष्टि करने में हमें रात भर का वक्त लगेगा.