जलालाबाद शहर में आत्मघाती हमला,तीन की मौत

जलालाबाद : अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में आज कई आत्मघाती हमलावरों ने एक पुलिस थाने पर धावा बोल दिया जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए. देश में राष्ट्रपति चुनाव से दो हफ्ते पहले यह बडा हमला हुआ है. हमला अभी जारी है. इसकी अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 11:48 AM

जलालाबाद : अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में आज कई आत्मघाती हमलावरों ने एक पुलिस थाने पर धावा बोल दिया जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए. देश में राष्ट्रपति चुनाव से दो हफ्ते पहले यह बडा हमला हुआ है. हमला अभी जारी है. इसकी अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान आतंकवादियों ने पांच अप्रैल को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बाधा डालने के लिए हिंसक अभियान की धमकी दी है.

हमले का निशाना जलालाबाद में गवर्नर के घर के पास स्थित पुलिस थाना था. शहर में हाल के वर्षों में बार-बार हमले होते रहे हैं. नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल जिया अहमदजई ने कहा, ‘‘हमले की शुरुआत कार बम विस्फोट से हुई.’’ जलालाबाद इसी प्रांत की राजधानी है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सेदिकी ने बताया कि पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं और एक या दो आतंकवादी पुलिस थाने के भीतर छुपे हुए हैं.

उन्होंने बताया, ‘‘एक असैनिक और दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं. करीब 14 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.’’ सेदिकी ने कहा, ‘‘शेष आतंकी एक छोटे से कमरे में छिपे हैं, इसलिए पुलिस अब सावधानी से और धीरे-धीरे कार्रवाई कर रही है, ताकि कोई बडा नुकसान नहीं हो.’’

Next Article

Exit mobile version