ऑस्ट्रेलिया के निशानदेही पर लापता मलयेशिया विमान की खोज में निकले तीन चीनी जहाज

बीजिंग:चीन ने अपने जहाजी बेड़े को लापता मलयेशिया विमान का पता लगाने उस ओर रवाना कर दिया है जिस ओर कल ऑस्ट्रेलिया ने उसके मलबे के होने की आशंका जताई है. चीनी सरकार ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि कल ऑस्ट्रेलिया केद्वारा विमान के मलबे के हिंद महासागर में होने की आशंका के मद्देनजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 9:09 AM

बीजिंग:चीन ने अपने जहाजी बेड़े को लापता मलयेशिया विमान का पता लगाने उस ओर रवाना कर दिया है जिस ओर कल ऑस्ट्रेलिया ने उसके मलबे के होने की आशंका जताई है. चीनी सरकार ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि कल ऑस्ट्रेलिया केद्वारा विमान के मलबे के हिंद महासागर में होने की आशंका के मद्देनजर आज चीनी बेड़े ने अपने तीन जहाज उस ओर रवाना कर दिया है.

गौरतलब है कि कल मलयेशिया के रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कुआलालंपुर में संवाददाताओं को बताया था कि मलयेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक को ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबॉट का एक फोन कॉल आया, इसमें उन्हें सूचना दी गयी कि विमान की तलाशी से जुड़ी दो संभावित वस्तुओं की हिंद महासगर के सुदूर दक्षिण क्षेत्र में पहचान की गयी है. उन्होंने बताया, हमारे पास अब एक विश्वसनीय सुराग है. इसे सत्यापित करने और पुष्टि करने में हमें रात भर का वक्त लगेगा.

Next Article

Exit mobile version