दुनिया इतनी आगे बढ़ गई है कि यहां ऑन लाईन आप कुछ भी खरीद सकते हैं लेकिन बात जब इंटरनेट पर वर्जिनिटी बेचने की हो तो खबर सचमुच चौकाने वाली है. जी हां, अमेरिका की एक मेडिकल छात्रा एलिजाबेथ रेने ने अपनी वर्जिनिटी नीलाम करने का फैसला किया है. इसके लिए वह इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है. उन्हें उम्मीद है कि वे इससे कम से कम 2 करोड़ 43 लाख 84 हजार रुपये कमाएंगी.
यह छात्रा 1 अप्रैल से अपनी वर्जिनिटी की नीलामी शुरू करेगी और इसके लिए इसने अपना ब्लॉग भी शुरू किया है. गौरतलब है कि इससे पहले ब्राजील की एक 21 वर्षीय स्टूडेंट कटरीना मिगलियोरिनी ने भी अपनी वर्जिनिटी की नीलामी का ऐलान किया था. एलिजाबेथ के मुताबिक, ‘वर्जिनिटी की नीलामी का प्रमुख मकसद पैसे कमाना है. मुझे अपनी वर्जिनिटी से कोई भावनात्मक लगाव न तो था और न है.