कार्गो विमान के लैंडिंग गियर से चिपक कर 16 साल के लड़के ने की 510 किमी की यात्रा

cargo plane, Landing gear, 16 year old boy : नयी दिल्ली : जहाज के निचले हिस्से से चिपक कर 16 साल के लड़के ने 510 किलोमीटर की यात्रा की. हालांकि, करीब 19 हजार फीट की ऊंचाई पर बेहद ठंड में सफर रहने के कारण वह हाईपोथर्मिया का शिकार हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 2:28 PM

नयी दिल्ली : जहाज के निचले हिस्से से चिपक कर 16 साल के लड़के ने 510 किलोमीटर की यात्रा की. हालांकि, करीब 19 हजार फीट की ऊंचाई पर बेहद ठंड में सफर रहने के कारण वह हाईपोथर्मिया का शिकार हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डच न्यूज डॉट एनएल के मुताबिक, लंदन से नीदरलैंड के हॉलैंड जा रहे तुर्की एयरलाइंस की कार्गो फ्लाइट के निचले हिस्से से चिपक कर 16 साल के लड़के ने 510 किलोमीटर की यात्रा की. बताया जाता है कि लड़का विमान के लैंडिंग गियर से चिपका हुआ था.

यह कार्गो विमान केन्या से इस्तांबुल होते हुए लंदन पहुंचा था. उसके बाद लंदन से नीदरलैंड के हॉलैंड के लिए रवाना हो गया. लड़के को हॉलैंड के मास्ट्रिच्ट एयरपोर्ट पर विमान के लैंडिंग के बाद उतारा गया.

मास्ट्रिच्ट एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, लड़का भाग्यशाली था कि करीब 19 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान के रहने के बावजूद वह जीवित बच गया. मालूम हो कि ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं. लेकिन, कई मामलों में लोगों की जानें चली गयी हैं.

करीब 19 हजार फीट की ऊंचाई पर बेहद ठंड में रहने के कारण वह हाईपोथर्मिया का शिकार हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उस लड़के का इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version