China News: कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता को मिली मौत की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता ली जियानपिंग एक भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए गए हैं. इसके बाद इनर मंगोलिया की एक अदालत ने जियानपिंग को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई है.

By Prerna Kumari | August 29, 2024 10:54 AM
an image

China News: चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता ली जियानपिंग एक भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उन पर 42 करोड अमेरिकी डॉलर के गबन का आरोप है. इस मामले की सुनवाई इनर मंगोलिया की एक अदालत में हुई. खबरों की मानें तो इनर मंगोलिया की अदालत ने भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी गबन और संगठित अपराध के लिए जियानपिंग को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़ें US-India relations: अमेरिका में PM मोदी की लोकप्रियता, 24000 से भी ज्यादा लोग उन्हें सुनने को उत्साहित

क्या है पूरा मामला

ली जियानपिंग ने अदालत के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट में अपील की थी लेकिन वहां भी उनकी अपील को खारिज कर दिया गया है. अदालत ने कहा कि फैसले को अंतिम परीक्षण के बाद ही सुप्रीम पीपल सपोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. अब उन्हें अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी माना है. बता दें की कुछ साल पहले तक जियानपिंग शहर के जल प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख थे.

यह भी जानें

बता दें कि भ्रष्टाचार में दोषी पाए जाने के बाद मौत की सजा पाने वाले वह चीन कम्युनिस्ट पार्टी के तीसरे नेता हैं. इससे पहले 2007 में चीन हुआरोंग एसेट मैनेजमेंट कम्पनी के पूर्व अध्यक्ष लाई जियाओमिन और शांक्ति प्रांत के झांग झोंगसेन को मौत की सजा सुनाई थी.

यह भी देखें

Exit mobile version