17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव जैसी आकृति के चमगादड़ की तस्वीर हो रही है वायरल, जानिए पूरा माजरा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप खौफ में आ जाएंगे. यह तस्वीर एक चमगादड़ की है. इस तस्वीर में जो चमगादड़ दिखाई दे र हा है. वह कोई आम चमगादड़ नहीं, बल्कि इसका आकार 4 फीट के आस-पास का है, या यूं कहें कि ये मानव आकृति का चमगादड़ है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप खौफ में आ जाएंगे. यह तस्वीर एक चमगादड़ की है. इस तस्वीर में जो चमगादड़ दिखाई दे र हा है. वह कोई आम चमगादड़ नहीं, बल्कि इसका आकार 4 फीट के आस-पास का है, या यूं कहें कि ये मानव आकृति का चमगादड़ है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

चमगादड़ की तस्वीर हो रही है वायरल

यह तस्वीर साल 2018 में रेडिट पर शेयर की गई थी. यह फिलीपींस की एक चमगादड़ की तस्वीर है. इस तस्वीर में एक चमगादड़ इंसान के जितनी बड़ी दिखाई दे रही है. यह इंसान के आकार की चमगादड़ एक इमारत के बाहर तार पर लटकी दिखाई दे रही है. पिछले महीने इस तस्वीर को यूजर ने ट्विटर पर दोबारा शेयर कर दिया.

एक पुराने पोस्ट के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए, उपयोगकर्ता ने 24 जून के ट्वीट में लिखा: “याद रखें जब मैंने फिलीपींस को मानव आकार के चमगादड़ होने के बारे में बताया था? हाँ, मैं इसी की बात कर रहा था.” पोस्ट को 103,000 से अधिक रीट्वीट, 260,000 से अधिक लाइक और हजारों कमेंट्स मिले हैं.

ट्विटर के यूजर ने ट्विट किया है कि वो इसकी पुष्टि कर सकते हैं, इस चमगादड़ उनके पास एक विशाल पंख है लेकिन शरीर वास्तव में इतने बड़े नहीं हैं, कमोबेश उसी तरह के शरीर जैसे मध्यम (छोटे छोटे) आकार के कुत्ते के समान इनकी आकृति होती है. और हाँ, वे केवल फल खाते हैं, विशेष रूप से अमरूद. वे वास्तव में कोमल भी हैं.”

एक अन्य ट्वीट में, उपयोगकर्ता ने कहा: “ये पेड़ों के चारों ओर छोटे-छोटे लटके होते हैं और कभी-कभी प्रांतों में कुछ घरों की छत की छालों के नीचे भी दिखाई दे जाते हैं. ये बड़े लोग लंबे पेड़ों के चारों ओर लटकते हैं (लेकिन हम शायद ही कभी उन्हें देखते हैं), कम से कम हमारे पास वाले पुराना घर, लेकिन पिछली बार मैंने एक व्यक्ति को लगभग पांच साल पहले देखा था.”

कौन सी चमगादड़ है यह

इस चमगादड़ को एक विशाल सोने के ताज वाली उड़ने वाली लोमड़ी कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम एसरोडोन जूबैटस (Acerodon Jubats) है. यह संसार की सबसे बड़ी चमगादड़ों में से एक मानी जाती है. ये मैगाबैट फैमिली की चमगादड़ें भारत, एशिया, अफ्रीका और ओशियाना क्षेत्र में पाई जाती हैं. फिलहाल इनका अस्तित्व खतरे में हैं क्योंकी शिकार की वजह से इनकी संख्या घटती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें