Russia News: रूस की एक जेल में कैदियों के बीच गंभीर झड़प, 8 की मौत

रूस के सबसे उच्च सुरक्षा वाले आइके –19 सुरोविकिनो पीनल कॉलोनी के एक जेल में कैदियों के बीच संघर्ष में 8 लोगों की मौत हो गई. कैदियों के एक समूह ने जेल में हिंसक विद्रोह प्रारंभ कर दिया.

By Prerna Kumari | August 24, 2024 2:42 PM
an image

Russia News: रूस में कई दिनों से संकट के बादल छाए हुए हैं. कभी यूक्रेन द्वारा हमला तो कभी रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन का कब्जा देखने को मिला है. अब रूस के सबसे उच्च सुरक्षा वाले आइके –19 सुरोविकिनो पीनल कॉलोनी के एक जेल में कैदियों के बीच संघर्ष में 8 लोगों की मौत हो गई. कैदियों के एक समूह ने जेल में हिंसक विद्रोह प्रारंभ कर दिया. इस विद्रोह में चार जेल कर्मचारी भी शामिल हैं. चाकुओं से लैस ये कैदी इस्लामिक स्टेट से संबंधित बताए जा रहे हैं. इन्होंने जेल में बंद कैदियों को बंदी बना लिया है और जेल के कुछ हिस्सों पर अपना नियंत्रण कर लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने मुसलमानों के उत्पीड़न का बदला लेने का दावा किया है.

यह भी पढ़ें Israel-Hezbollah war: लेबनान ने इजरायल पर दागे 100 से ज्यादा मिसाइल, IDF का दावा

रूस में मारे गए 8 कैदी

यह हमला तब हुआ जब जब जेल में एक नियमित डिसिप्लिन बैठक होने वाली थी. यह बैठक चल ही रही थी कि इसी बीच रामजीदिन तोसेव उम्र 28, रुस्तमचोन नवरूजी उम्र 23, तैमूर खुसिनोव उम्र 29 और नजीरचोन तोसेव उम्र 28, ने हमला शुरू कर दिया. ये उजबेकिस्तान और ताजिकिस्तान के रहने वाले थे. इन्होंने गार्ड पर चाकू से हमला किया. इस हमले में 8 कैदी मारे गए. कई कैदी घायल हो गए और आठ जेल कर्मचारियों और चार अन्य कैदियों को बंदी बना लिया गया.

हमलावर ने बदला लेने का किया दावा

सोशल मीडिया पर इस झगड़े की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें साफ-साफ देखा जा रहा है की घेराबंदी के दौरान एक कैदी खून से लथपथ जेल गार्ड के ऊपर चाकू पकड़े हुए हैं. हमलावर ने वीडियो में आईएसआईएस के प्रति अपनी निष्ठा जताई है और दावा किया है कि मुसलमान के उत्पीड़न का बदला लेने का काम कर रहे हैं.

यह भी देखें

Exit mobile version