13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को परामर्श: जल्द पोलैंड में दाखिल होने बुडोमिर्ज सीमा चौकी पर पहुंचें

भारत ने अपने नागरिकों को, रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित यूक्रेन से निकालने के लिए निकासी मिशन शुरू किया है और जमीन के रास्ते सीमा पार कर पड़ोसी देशों हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया पहुंचने के बाद उन्हें विमान के जरिये स्वदेश लाया जा रहा है.

नयी दिल्ली: पोलैंड की राजधानी वॉरसा में स्थित भारतीय दूतावास ने लवीव, तर्नोपिल और पश्चिमी यूक्रेन के अन्य हिस्सों में फंसे भारतीयों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द पोलैंड की सीमा में दाखिल होने के लिए बुडोमिर्ज सीमा चौकी पर पहुंचें.

चार देशों के रास्ते निकाले जा रहे भारतीय

दूतावास द्वारा जारी परामर्श में भारतीयों को शेहनी-मेड्यका सीमा से बचने की सलाह दी गयी है, जहां पर भारी भीड़ है और लोगों को सीमा पार करने के लिए लंबी कतार में खड़ा होना पड़ रहा है. भारत ने अपने नागरिकों को, रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित यूक्रेन से निकालने के लिए निकासी मिशन शुरू किया है और जमीन के रास्ते सीमा पार कर पड़ोसी देशों हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया पहुंचने के बाद उन्हें विमान के जरिये स्वदेश लाया जा रहा है.

शेहनी मेड्यका सीमा चौकी जाने से बचें भारतीय

दूतावास ने कहा, ‘लवीव और तर्नोपिल एवं पश्चिम यूक्रेन के अन्य हिस्सों में मौजूद भारतीय यथाशीघ्र बुडोमिर्ज सीमा चौकी जा सकते हैं, जहां से वे अपेक्षाकृत शीघ्र पोलैंड में दाखिल हो सकते हैं.’ परामर्श में कहा गया है कि वैकल्पिक तौर पर उन्हें दक्षिण में हंगरी या रोमानिया के रास्ते निकासी की सलाह दी जाती है. उन्हें शेहनी मेड्यका सीमा चौकी से बचना चाहिए, जहां भारी भीड़ है.

Also Read: 31 विमानों से 6300 भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जायेगा, ‘ऑपरेशन गंगा’ पर PM मोदी, राहुल ने कही ये बात
48 होटलों में भारतीयों के ठहरने की व्यवस्था

दूतावास ने कहा कि उसने मेड्यका और बुडोमिर्ज सीमा चौकी पर अपने अधिकारियों को भी तैनात किया है, जो वहां पहुंचने वाले भारतीयों की अगवानी करेंगे. साथ ही उनकी भारत वापसी को सुगम बनायेंगे. परामर्श में कहा गया है, ‘जो लोग पोलैंड में किसी अन्य सीमा से दाखिल हो रहे हैं और जहां पर भारतीय अधिकारियों की तैनाती नहीं की गयी है, वे जेजॉ शहर स्थित प्रेजीडेंकी, उन पोडविस्लोक्जे 48 होटल जा सकते हैं, जहां उनके रहने की व्यवस्था की गयी है. वहां से ऑपरेशन गंगा के तहत संचालित हो रही उड़ानों से उन्हें भारत भेजा जायेगा.

दूतावास करेगा भारतीय छात्रों के होटल बिल का भुगतान

दूतावास की ओर से कहा गया कि विद्यार्थी के पास रुपये नहीं होने की स्थिति में वह (दूतावास) होटल के बिल का भुगतान करेगा. उल्लेखनीय है कि विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने मंगलवार की रात को बताया कि भारतीयों को लाने के लिए अगले तीन दिन में 26 उड़ानों को संचालित करने का कार्यक्रम है.

Also Read: Russia-Ukraine War: यूक्रेन के किसान ने ट्रैक्टर से कर ली रूस की सेना के टैंक की ‘चोरी’, Video Viral

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें