अफगानिस्तान के कंधार शहर में एक शिया मस्जिद में हुए जोरदार विस्फोट में अबतक 32 लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि 68 से अधिक लोग घायल हुए हैं. कंधार प्रांत की फातिमिया मस्जिद पर हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी संगठन ने नहीं ली है.
Eyewitnesses said three back-to-back explosions hit Imam Bargah mosque in Kandahar, one of the biggest mosques in the city, causing high casualties.#TOLOnews pic.twitter.com/Z2owaWzxrF
— TOLOnews (@TOLOnews) October 15, 2021
टोलो न्यूज के अनुसार यह विस्फोट तब हुआ जब लोग साप्ताहिक नमाज के लिए मस्जिद में जमा हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक के बाद तीन जोरदार विस्फोट हुआ. घटना की वीडियो फुटेज में यहां-वहां शव पड़े दिखाई दे रहे हैं तथा कालीन पर खून पड़ा है और लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और चिल्ला रहे हैं.
तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने मृतकों की संख्या 32 और घायलों की तादाद 68 बताई है. मगर स्थानीय अस्पताल के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कम से कम 37 लोगों की मौत हुई है और 70 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.
अमेरिकी फौजों की वापसी के बीच अगस्त में तालिबान के सत्ता पर काबिज़ होने के बाद आईएस ने कई विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है. समूह ने छोटे हमलों में तालिबानी लड़ाकों को भी निशाना बनाया है. अफगानिस्तान में दशकों की जंग के बाद तालिबान ने मुल्क में अमन बहाली का संकल्प लिया है. तालिबान और आईएस दोनों सुन्नी मुसलमानों के समूह हैं, लेकिन वे वैचारिक तौर पर काफी अलग हैं. इनमें आईएस काफी कट्टर है.
Also Read:
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे, विजयादशमी पर मोहन भागवत ने कहा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी अफगानिस्तान के शिया मस्जिद में विस्फोट हुआ था जिसमें सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी. उस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.