18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान के कंधार में शिया मस्जिद में विस्फोट, अबतक 32 की मौत, 68 घायल

टोलो न्यूज के अनुसार यह विस्फोट तब हुआ जब लोग साप्ताहिक नमाज के लिए मस्जिद में जमा हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक के बाद तीन जोरदार विस्फोट हुआ.

अफगानिस्तान के कंधार शहर में एक शिया मस्जिद में हुए जोरदार विस्फोट में अबतक 32 लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि 68 से अधिक लोग घायल हुए हैं. कंधार प्रांत की फातिमिया मस्जिद पर हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी संगठन ने नहीं ली है.

टोलो न्यूज के अनुसार यह विस्फोट तब हुआ जब लोग साप्ताहिक नमाज के लिए मस्जिद में जमा हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक के बाद तीन जोरदार विस्फोट हुआ. घटना की वीडियो फुटेज में यहां-वहां शव पड़े दिखाई दे रहे हैं तथा कालीन पर खून पड़ा है और लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और चिल्ला रहे हैं.

तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने मृतकों की संख्या 32 और घायलों की तादाद 68 बताई है. मगर स्थानीय अस्पताल के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कम से कम 37 लोगों की मौत हुई है और 70 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

अमेरिकी फौजों की वापसी के बीच अगस्त में तालिबान के सत्ता पर काबिज़ होने के बाद आईएस ने कई विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है. समूह ने छोटे हमलों में तालिबानी लड़ाकों को भी निशाना बनाया है. अफगानिस्तान में दशकों की जंग के बाद तालिबान ने मुल्क में अमन बहाली का संकल्प लिया है. तालिबान और आईएस दोनों सुन्नी मुसलमानों के समूह हैं, लेकिन वे वैचारिक तौर पर काफी अलग हैं. इनमें आईएस काफी कट्टर है.

Also Read:
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे, विजयादशमी पर मोहन भागवत ने कहा

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी अफगानिस्तान के शिया मस्जिद में विस्फोट हुआ था जिसमें सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी. उस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें