कट्टरपंथी मौलानाओं के संगठन तालिबान ने अपना चेहरा इस बार बदलने की कोशिश की है. वह लोगों को बताने की कोशिश कर रहा है कि उनके अधिकारों का हनन नहीं होगा. वे शांति चाहते हैं.
Afghan Crisis | PTI
तालिबान का नया निजाम कह रहा है कि वह महिलाओं को काम करने की आजादी देगा. उन्हें पढ़ने-लिखने से नहीं रोका जायेगा. साथ ही उसने कहा है कि महिलाओं को जो अधिकार दिये जायेंगे, वो शरीया कानून के अनुरूप ही होंगे.
Afghan Crisis | PTI
काबुल की सड़कों पर अभी सब कुछ सामान्य दिख रहा है. लेकिन, कहा जा रहा है कि हालात जैसे दिख रहे हैं, वैसे हैं नहीं. लोग सड़कों पर निकल रहे हैं, लेकिन उनके मन में खौफ है. कभी भी, किसी भी अनहोनी की आशंका से लोग डरे-सहमे हुए हैं.
Afghan Crisis | PTI
यह बताने के लिए एक ही तस्वीर काफी है कि अफगानिस्तान में लोग खौफ के साये में क्यों जी रहे हैं. क्यों हर कोई जल्द से जल्द अफगानिस्तान छोड़कर किसी और देश में चला जाना चाहता है. लोगों को डर है कि पूरी तरह से देश की बागडोर संभालते ही तालिबान का क्रूर चेहरा सामने आयेगा. कत्ल-ए-आम मच जायेगी.
Afghan Crisis | PTI
महज 10 दिन के भीतर बिना किसी खून-खराबा के तालिबान ने अफगानिस्तान की सरकार को बेदखल कर दिया. अब वह नये सरकार के गठन की प्रक्रिया में आगे बढ़ चला है. उसके नेता सभी पक्षों से मिल रहे हैं.
Afghan Crisis | PTI
अत्याधुनिक हथियार और तालिबान के झंडे लहराते हुए अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में घूमते नजर आ रहे हैं नये निजाम के लड़ाके. तालिबान के नेता शांति के साथ सत्ता चलाने का कर रहे हैं दिखावा.
Afghan Crisis | PTI
खौफ के साये में जी रहे अफगानिस्तान में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो तालिबान के लड़ाकों के साथ सेल्फी ले रहे हैं. कुछ लोग उनका वीडियो बना रहे हैं. तालिबान के लड़ाके भी इसको एंजॉय कर रहे हैं.
Afghan Crisis | PTI