Afghanistan Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के क्रिकेट स्टेडियम में बम धमाका, 4 लोग जख्मी

Afghanistan Blast: काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शपागीजा टी-20 क्रिकेट लीग के दौरान एक आत्मघाती धमाका हुआ. इस घटना में चार लोगों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 8:20 PM

Afghanistan Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से बम विस्फोट की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शपागीजा टी-20 क्रिकेट लीग के दौरान एक आत्मघाती धमाका हुआ. इस घटना में चार लोगों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है. विस्फोट के बाद सभी खिलाड़ियों को एक बंकर के अंदर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि जब ब्लास्ट हुआ, उस दौरान स्टेडियम में लाइव मैच चल रहा था. विस्फोट होने के साथ ही वहां मौजूद दर्शकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

लाइव मैच के दौरान हुआ धमाका

टोलो न्यूज के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शापाजीज प्रतियोगिता के दौरान काबुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में धमाका हुआ. वहीं, सुरक्षा अधिकारियों ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. काबुल पुलिस मुख्यालय के हवाले से बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि जब हमला हुआ तब संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी स्टेडियम में मौजूद थे. बता दें कि शपागीजा क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तरह ही एक पेशेवर टी-20 लीग है, जिसकी स्थापना अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2013 में की थी.

Next Article

Exit mobile version