15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे हालात, मदद के लिए लोग कर रहे माइक्रोब्लॉगिंग साइट का उपयोग: ट्विटर

Afghanistan Crisis अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद यहां भारी संख्या में लोग वतन छोड़ने के प्रयास में जुटे है. इन बीच, अफगानिस्तान में उपजे हालात को लेकर ट्विटर ने मंगलवार को बड़ी बात कही है. ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि अफगानिस्तान में हालात तेजी से बदल रहे हैं.

Afghanistan Crisis अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद यहां भारी संख्या में लोग वतन छोड़ने के प्रयास में जुटे है. इन सबके बीच, अफगानिस्तान में उपजे हालात को लेकर ट्विटर ने मंगलवार को बड़ी बात कही है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के प्रवक्ता (Twitter Spokesperson) ने कहा है कि अफगानिस्तान में हालात तेजी से बदल रहे हैं और हम यह भी देख रहे हैं कि वहां के लोग ट्विटर पर मदद की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्विटर की प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित रखना और निगरानी करना है.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट के प्रवक्ता ने कहा कि ट्विटर अपने नियमों को सक्रिय रूप से लागू करना और नियमों का उल्लंघन करने वाली सामग्री की समीक्षा करना जारी रखेंगा. खास तौर पर हिंसा को प्रोत्साहित करने और प्लेटफॉर्म में गड़बड़ी करने व स्पैम के खिलाफ नीतियों पर काम करते रहेंगे.

गौरतलब हो कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लोगों में खौफ का माहौल बन गया है. लोग किसी भी तरह से अफगानिस्तान को छोड़कर बाहर निकलना चाह रहे है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इन्हीं में से वायरल कुछ तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अमेरिकी विमान में यात्रियों का हुजूम है. अमेरिकी एयरफोर्स विमान के काबुल पहुंचते ही कतर जाने वाले यात्रियों का हुजूम इसमें प्रवेश कर गया. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों की गिनती मुश्किल हो गई. लोग फर्श पर बैठकर जाने को तैयार दिखे.

इन सबके बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय दूतावास के अधिकारी समेत अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है. इस विमान से करीब 120 लोगों को सुरक्षित वतन लाया गया है. अपने देश पहुंचकर लोग बहुत खुश दिखे और इस दौरान सभी ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

Also Read: अफगान संकट पर खान अब्दुल गफ्फार खान की पोती ने जताई चिंता, बोलीं- तालिबान ने बिना किसी लड़ाई के सत्ता संभाल ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें