Loading election data...

Afghanistan: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, प्रमुख मौलवी समेत 18 लोगों की मौत

Afghanistan: अफगानिस्तान के हेरात शहर में शुक्रवार को एक मस्जिद में धमाका हुआ, जिसमें एक प्रमुख मौलवी समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 21 अन्य घायल हुए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 5:33 PM

Afghanistan: उत्तरी अफगानिस्तान के हेरात शहर में शुक्रवार को एक मस्जिद में धमाका हुआ, जिसमें एक प्रमुख मौलवी समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 21 अन्य घायल हुए है. तालिबान के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेरात शहर की गुजारगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के समय यह विस्फोट हुआ.

विस्फोट में प्रमुख मौलवी मुजीब-उल रहमान अंसारी की भी मौत

गौरतलब है कि जुमे की नमाज के दौरान आमतौर पर अधिक भीड़ होती है. इस विस्फोट में मुजीब-उल रहमान अंसारी की भी मौत हो गई, जो एक प्रमुख मौलवी थे. पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान की पश्चिम-समर्थित सरकारों की आलोचना के लिए अंसारी को पूरे अफगानिस्तान में पहचाना जाता था. मुजीब-उल रहमान अंसारी को तालिबान का करीबी समझा जाता है, जिसने विदेशी बलों के वापस जाने के बाद पिछले साल देश की सत्ता पर नियंत्रण हासिल किया था.

अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है धमाके की जिम्मेदारी

तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने धमाके में अंसारी की मौत की पुष्टि की है. वहीं एक हेरात एंबुलेंस सेंटर के एक अधिकारी मोहम्मद दाउद मोहम्मदी ने कहा कि एंबुलेंस से 18 मृत और 21 घायलों को अस्पताल लाया गया है. शुक्रवार के इस धमाके की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

Also Read: अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी की पहली वर्षगांठ पर तालिबान ने घोषित किया नेशनल हॉलिडे, मनाया जश्न

Next Article

Exit mobile version