अफगानिस्तान: काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, मुख्य मौलवी समेत 20 की मौत, 40 घायल

Kabul Blast : अभी तक हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, शहर के खेर खन्ना मोहल्ले के रहने वाले एक आत्मघाती हमलावर ने सिद्दीकिया मस्जिद को निशाना बनाकर वहां धमाका किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 9:21 AM

Kabul Blast In Mosque: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां एक मस्जिद में नमाज़ के दौरान हुए बम विस्फोट में मुख्य मौलवी समेत कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी है. इस धमाके में 40 अन्‍य घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. घायलों में कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली

अभी तक हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, शहर के खेर खन्ना मोहल्ले के रहने वाले एक आत्मघाती हमलावर ने सिद्दीकिया मस्जिद को निशाना बनाकर वहां धमाका किया. पीटीआई खबर के अनुसार नाम न बताने की शर्त पर एक चश्मदीद ने बताया कि मारे गए मौलवी मुल्ला अमीर मोहम्मद काबुली थे. उन्होंने बताया कि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. काबुल में इतालवी आपातकालीन अस्पताल ने कहा कि पांच बच्चों सहित कम से कम 27 घायल नागरिकों को घटनास्थल से यहां लाया गया था.


मस्जिद के अंदर विस्फोट की पुष्टि

काबुल पुलिस प्रमुख के तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता खालिद ज़ादरान ने उत्तरी काबुल में एक मस्जिद के अंदर विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं दी. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने भी विस्फोट की निंदा की और कसम खाई कि ”इस तरह के अपराधों के अपराधियों को जल्द ही कठघरे में लाया जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version