Kabul Blast: काबुल में गृह मंत्रालय की मस्जिद में धमाका, अबतक 4 लोगों की मौत, 25 घायल
अफगानिस्तान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ने ट्वीट किया, दुर्भाग्यवश, एक मस्जिद में धमाका हुआ है, जहां गृह मंत्रालय के कुछ कर्मी और आगंतुक नमाज अदा कर रहे थे.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को गृह मंत्रालय की मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि धमाके में 25 अन्य लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह जानकारी Tolo News के हवाले से मिल रही है.
गृह मंत्रालय के कर्मी नमाज अदा कर रहे थे तब हुआ मस्जिद में धमाका
अफगानिस्तान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ने ट्वीट किया, दुर्भाग्यवश, एक मस्जिद में धमाका हुआ है, जहां गृह मंत्रालय के कुछ कर्मी और आगंतुक नमाज अदा कर रहे थे.
Kabul, Afghanistan | At least four people were killed & 25 others were wounded in a blast that took place at a mosque of the Ministry of Interior, a spokesman for the MoI said, adding that an investigation is underway and further details will be shared later: Tolo News
— ANI (@ANI) October 5, 2022
काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बेहद करीब है गृह मंत्रालय, जहां हुआ धमाका
गृह मंत्रालय पर अफगानिस्तान में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन की जिम्मेदारी है. गृह मंत्रालय के निकट ही काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है और यह इलाका अति सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है. प्रवक्ता ने यह उल्लेख नहीं किया कि क्या मस्जिद मंत्रालय की इमारत के भीतर स्थित है या इसके निकट.
अबतक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली
गृह मंत्रालय की मस्जिद में हुए विस्फोट के पीछे किसका हाथ है. इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि हमले की जांच जारी है. अबतक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.