सोशल मीडिया में अफगानिस्तान के कंधार का एक वीडियो वायरल है जिसमें यह दिख रहा है कि तालिबान ने एक व्यक्ति को हेलीकाॅप्टर से लटका कर फांसी दे दी है. लोगों को सबक सिखाने के लिए उस व्यक्ति को हेलीकाॅप्टर से लटका कर घुमाया जा रहा था, ताकि लोगों में तालिबान का दहशत फैले. खबरों के अनुसार उक्त व्यक्ति ने अमेरिकियों की मदद की थी.
15 अगस्त को जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया तो उसने यह बताने और जताने की कोशिश की कि वह 20 साल पहले वाला तालिबान नहीं है, वह बदल चुका है और तालिबान के इस शासनकाल में सबको अधिकार मिलेगा. महिलाओं को काम करने की इजाजत होगी और देश में शरिया कानून चलेगा.
If this is what it looks like… the Taliban hanging somebody from an American Blackhawk… I could vomit. Joe Biden is responsible.
— Liz Wheeler (@Liz_Wheeler) August 30, 2021
लेकिन यह कहने की बात थी क्योंकि तालिबान ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, सबसे पहले तो उसने लड़के-लड़कियों के साथ पढ़ने पर प्रतिबंध लगाया और अब वह दरिंदगी पर उतर आया है. तालिबानी लड़ाके हेलीकाॅप्टर को उड़ा रहे थे और उससे फांसी पर लटकाये गये व्यक्ति की लाश लटक रही थी.
कई पत्रकारों ने तालिबान की क्रूरता का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. मंगलवार की सुबह अमेरिकी सेना पूरी तरह से अफगानिस्तान छोड़कर चली गयी, उसके बाद तालिबानियों ने जश्न मनाया और इसे अपनी जीत करार दिया. तालिबान के प्रवक्ता ने यह कहा था कि यह अमेरिका की हार है और दुनिया के दूसरे देशों को भी इससे सबक लेना चाहिए.
Posted By : Rajneesh Anand